डायबिटीज के खतरे से बचने पर जोर
औरंगाबाद नगर. विश्व डायबिटिज दिवस पर सोमवार को जिला विधि संघ भवन में बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति के सदस्यों ने गोष्ठी का आयोजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ अनिल कुमार सिन्हा थे, इस दौरान डाॅ श्री सिन्हा ने स्वास्थ्य के […]
औरंगाबाद नगर. विश्व डायबिटिज दिवस पर सोमवार को जिला विधि संघ भवन में बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति के सदस्यों ने गोष्ठी का आयोजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ अनिल कुमार सिन्हा थे, इस दौरान डाॅ श्री सिन्हा ने स्वास्थ्य के प्रति लोग जागरूक नहीं हैं. इसके कारण आज लोगों में बीमारी के लक्षण अधिक पाये जा रहे हैं.
स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है. डायबिटिज के मरीज आज ज्यादा पाये जा रहे हैं, जो सोचने का विषय है. अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने कहा कि लोगों को शरीरिक सक्रीयता पर ध्यान देनी होगी. बीमारी कई रूपों में पायी जा रही है. स्वास्थ्य के प्रति लोग जागरूक नहीं हुए, तो बीमारी की चपेट में आ जायेंगे. बीमारी से बचने के लिए जागरूकता ही बेहतर उपाय है. इस मौके पर मीडिया प्रभारी सतीश, नवीन कुमार, बबन सिंह, मनोज सिंह, सुजीत सिंह, गुप्तेश्वर, पवन आदि उपस्थित थे.