डकैतों ने परिजनों को बंधक बना कर लाखों रुपये की संपत्ति लूटी

नवीनगर (औरंगाबाद) : शस्त्रों से लैस लुटेरों ने नवीनगर थाना क्षेत्र के मायापुर गांव में दीनानाथ सिंह के घर जम कर लूटपाट की. यह घटना मंगलवार की रात 9 व 10 बजे के बीच में घटी. 10-12 की संख्या में रहे सशस्त्रों अपराधियों ने दीनानाथ सिंह के दरवाजे पर पहुंचे और पानी पीने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2014 4:25 AM

नवीनगर (औरंगाबाद) : शस्त्रों से लैस लुटेरों ने नवीनगर थाना क्षेत्र के मायापुर गांव में दीनानाथ सिंह के घर जम कर लूटपाट की. यह घटना मंगलवार की रात 9 व 10 बजे के बीच में घटी. 10-12 की संख्या में रहे सशस्त्रों अपराधियों ने दीनानाथ सिंह के दरवाजे पर पहुंचे और पानी पीने के लिए दरवाजा को खुलवाया.

घर वालों द्वारा जब दरवाजा खोला गया तो हथियार से लैस अपराधी घर में घुस गये. इस दौरान पूरे परिवार को अपने कब्जे में लेकर बंधक बना लिया. घर में रखे हुए 40 हजार रुपये नकद व दो लाख से अधिक के जेवरात व कीमती कपड़े को लेकर भाग गये. इस दौरान अपराधियों ने घर वालों के साथ मारपीट भी की. घटना की सूचना नवीनगर थाने की पुलिस को दे दी गयी है. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए छापेमारी अभियान शुरू कर दी है. इधर, डकैती की घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

Next Article

Exit mobile version