अब तक बदले गये ” 52 करोड़, 100 करोड़ जमा

औरंगाबाद शहर : हजार व पांच सौ के नोट बंद होने के बाद कायम अफरा-तफरी का माहौल अब धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है. पिछले तीन दिनों की अपेक्षा मंगलवार को विभिन्न बैंकों में ग्राहकों की भीड़ थोड़ी कम दिखी. औरंगाबाद शहर के विभिन्न बैंकों द्वारा लगातार गंभीरता के साथ ग्राहकों के पैसे जमा किये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2016 3:55 AM

औरंगाबाद शहर : हजार व पांच सौ के नोट बंद होने के बाद कायम अफरा-तफरी का माहौल अब धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है. पिछले तीन दिनों की अपेक्षा मंगलवार को विभिन्न बैंकों में ग्राहकों की भीड़ थोड़ी कम दिखी. औरंगाबाद शहर के विभिन्न बैंकों द्वारा लगातार गंभीरता के साथ ग्राहकों के पैसे जमा किये जा रहे हैं और बदले भी जा रहे हैं.

नोटबंदी के बाद सात दिनों में सबसे बड़े बैंक पीएनबी ने लगभग 37 करोड़ रुपये के नोट बदले और 42 करोड़ रुपये जमा किये. बैंक के वरीय प्रबंधक सारंगधर सिंह ने बताया कि पूरे जिले में लगभग 50 करोड़ रुपये बदले गये और लगभग 100 करोड़ रुपये विभिन्न बैंकों में जमा कराये गये हैं. अब स्थिति थोड़ी सामान्य हो गयी है. अगले एक हफ्ते में बैंकों व एटीएम पर भीड़ कम होने की पूरी उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version