गोशाला में आग लगने से जानवर झुलसा

हसपुरा : प्रखंड के चौराही गांव में वार्ड सदस्य रणजीत विश्वकर्मा के गोशाला में आग लगने से दो गाय व उसके बछड़े जख्मी हो गया. बताया जाता है कि मौके पर ग्रामीण पहुंच कर आग पर काबू पाया, नहीं तो आग से बगल के कई घर इसके चपेट में आ जाते. आग लगने का कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2016 8:02 AM
हसपुरा : प्रखंड के चौराही गांव में वार्ड सदस्य रणजीत विश्वकर्मा के गोशाला में आग लगने से दो गाय व उसके बछड़े जख्मी हो गया. बताया जाता है कि मौके पर ग्रामीण पहुंच कर आग पर काबू पाया, नहीं तो आग से बगल के कई घर इसके चपेट में आ जाते. आग लगने का कारण मच्छर भगाने के लिए धुआं करना बताया जा रहा था. पंचायत समिति सदस्य धनंजय कुमार मुन्ना ने जख्मी जानवरों का इलाज सरकारी स्तर से कराने व आग से हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग जिलाधिकारी से की है.
धनंजय कुमार ने बताया कि आग लगने से हुए नुकसान की जानकारी अंचलाधिकारी को पीड़ित रणजीत विश्वकर्मा ने दी है. उन्होंने बताया कि गोशाला में आग लगने से जानवर बांधने का घर उजड़ गया, जाड़े में परेशानी झेलनी पड़ेगी. तत्काल अंचलाधिकारी से राहत दिए जाने की मांग पंसस धनंजय कुमार ने की है.

Next Article

Exit mobile version