गुंडा रजिस्टर में दर्ज व्यक्तियों का नहीं बनेगा आचरण, एसपी ने सुनीं शिकायतें
औरंगाबाद नगर : गुरुवार को पुलिस अधीक्षक सत्यप्रकाश ने अपने कार्यालय कक्ष में लोगाें की शिकायतें सुनीं. इस दौरान जनता दरबार में पहुंचे फरियादों का निष्पादन भी किया. वहीं अन्य मामलों में संबंधित थानाध्यक्ष को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. अधिकांश मामले भूमि विवाद व आरोपितों की गिरफ्तारी से संबंधित पहुंचा. नवीनगर के शनिचर […]
औरंगाबाद नगर : गुरुवार को पुलिस अधीक्षक सत्यप्रकाश ने अपने कार्यालय कक्ष में लोगाें की शिकायतें सुनीं. इस दौरान जनता दरबार में पहुंचे फरियादों का निष्पादन भी किया. वहीं अन्य मामलों में संबंधित थानाध्यक्ष को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. अधिकांश मामले भूमि विवाद व आरोपितों की गिरफ्तारी से संबंधित पहुंचा. नवीनगर के शनिचर बाजार से पहुंचे पंकज कुमार जायसवाल ने बताया कि 12 नवंबर को उनके साथ मारपीट की गयी थी.
बदमाशों ने उनके दोनों हाथ मार कर तोड़ दिये. इस घटना से संबंधित प्राथमिकी नवीनगर थाने में दर्ज करायी, लेकिन मुख्य आरोपित लवकुश कुमार को अभी तक नही पकड़ा गया है. एसपी ने नवीनगर थानाध्यक्ष को तत्काल आरोपितों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. रिसियप थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव से पहुंची पानपति देवी ने कहा कि उसके साथ मारपीट हुई थी, लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक किसी भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
उपहारा से पहुंची पानपति कुंवर ने कहा कि उसकी जमीन पर लगी धान की फसल को दबंगों द्वारा काटा जा रहा है, जम्होर से पहुंची खुशबू देवी ने शिकायत किया कि ससुरालवाले प्रताड़ित कर रहे हैं. कुछ दिन पूर्व धर्मशाला मोड़ पर शिक्षक कमलाकांत चौबे की हत्या मामले में मृतक के पिता पहुंचे और कहा कि अभी तक तीसरे आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया गया है. एसपी ने कहा कि मामले की जांच चल रही है.
जनता दरबार के दौरान एसपी ने कहा कि जिन लोगों का नाम गुंडा रजिस्टर में दर्ज है, उस रजिस्टर का सत्यापन कराया जा रहा है. ताकि, गुंडा रजिस्टर में अंकित व्यक्तियों का आचरण प्रमाणपत्र नही बन सके. एसपी ने यह भी कहा कि जो लोग विधि-व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करेंगे, वैसे लोगों का आचरण प्रमाणपत्र नहीं बनेगा. जनता दरबार में एसडीपीओ पीएन साहू, डीएसपी सुनील कुमार, महिला थानाध्यक्ष शकुंतला कुमारी, एससी, एसटी थानाध्यक्ष संतोष कुमार मौजूद थे.