आपसी विवाद में झड़प छह बने आरोपित
घटनास्थल पर लगी लोगों की भीड़. औरंगाबाद नगर : नगर थाना क्षेत्र के शाहपुर आंबेडकर नगर मुहल्ले में आपसी जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष के लोग आमने-सामने हो गये. इस दौरान एक महिला शांति देवी जख्मी भी हो गयी. जख्मी हालत में महिला नगर थाने पहुंची और इसकी शिकायत थानाध्यक्ष से की. सूचना मिलते […]
घटनास्थल पर लगी लोगों की भीड़.
औरंगाबाद नगर : नगर थाना क्षेत्र के शाहपुर आंबेडकर नगर मुहल्ले में आपसी जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष के लोग आमने-सामने हो गये. इस दौरान एक महिला शांति देवी जख्मी भी हो गयी. जख्मी हालत में महिला नगर थाने पहुंची और इसकी शिकायत थानाध्यक्ष से की. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची और छानबीन की.
इस दौरान दोनों पक्ष के लोग काफी बवाल करने लगे. घटनास्थल पर पहुंचे दारोगा मो तल्लाह को कुछ समझ में नहीं आया. फिर कुछ ही देर में दोनों पक्षों से नाम की सूची लेते हुए थाने लौट गये. इस दौरान दूसरे पक्ष का कहना था कि हमलोग का आपसी विवाद है, थाने पुलिस की कोई जरूरत नहीं है. इधर, थानाध्यक्ष एसके सुमन ने बताया कि शांति देवी पति साधो राम द्वारा एक आवेदन थाने को दिया गया है, जिसमें छह लोगों को आरोपित बनाया गया है. मामले की छानबीन कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.