बालिका इंटर विद्यालय के पास अतिक्रमण, प्रशासन बेपरवाह

अवैध तरीके से लगी गुमटियों के पास लगता है असामाजिक तत्वों का जमावड़ा इंटर स्कूल में आनेवाली छात्राओं को होती है परेशानी दाउदनगर अनुमंडल : अनुमंडल मुख्यालय के एक मात्र बालिका इंटर विद्यालय की चहारदीवारी से सटे खाली पड़ी सरकारी जमीन अतिक्रमित हो रही है. कुछ महीना पहले लगातार कई गुमटियां लगा दी गयीं,लेकिन इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2016 5:07 AM

अवैध तरीके से लगी गुमटियों के पास लगता है असामाजिक तत्वों का जमावड़ा

इंटर स्कूल में आनेवाली छात्राओं को होती है परेशानी
दाउदनगर अनुमंडल : अनुमंडल मुख्यालय के एक मात्र बालिका इंटर विद्यालय की चहारदीवारी से सटे खाली पड़ी सरकारी जमीन अतिक्रमित हो रही है. कुछ महीना पहले लगातार कई गुमटियां लगा दी गयीं,लेकिन इस मुद्दे पर किसी का कोई ध्यान नहीं दिख रहा.चूंकि यह विशेष तौर पर छात्राओं के लिए एकमात्र सरकारी स्तर पर हाई स्कूल व इंटर स्तर का विद्यालय है इसलिए यहां पर अतिक्रमण जैसी समस्या पर सवाल उठाना प्रासंगिक प्रतीत होता है.स्कूल की अपनी चहारदीवारी है.
चहारदीवारी के बाहर की जमीन चाटनुमा है जो भरा जा चुका है और इससे सटी नाली निकली हुई है. चहारदीवारी के गेट से लेकर अंतिम छोर तक एवं टाउन हॉल चहारदीवारी तक कई गुमटियां बैठा दी गई,जिस पर कई लोंगो द्वारा आपत्ति भी जतायी जा चुकी है. जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष संजय प्रसाद उर्फ चुन्नु का कहना है कि गुमटियां होने से शरारती तत्वों का जमावड़ा लगना शुरु हो सकता है. लड़कियों के स्कूल के पास ऐसा अतिक्रमण नहीं होना चाहिए. बालिका इंटर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक डा.सत्येंद्र राय ने कहा कि स्कूल द्वारा किसी को गुमटी लगाने की अनुमति नहीं दी गयी है. यह पूरी तरह अवैध है और अतिक्रमण हटाने के लिए नगर पंचायत को लिखेंगे. नप के कार्यपालक पदाधिकारी विपीन बिहारी सिंह ने बताया कि जनता के आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जा रही है. एसडीओ को पत्र लिख कर पुलिस बल उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है. पुलिस बल उपलब्ध होते ही अतिक्रमण हटवाया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version