पागल बंदर के आतंक से सहमे हैं लोग

औरंगाबाद शहर : पिछले एक माह से एक पागल बंदर ने औरंगाबाद शहर में आतंक मचा रखा है. अभी तक दो दर्जन से अधिक लोगों को वह काट चुका है. प्रतिदिन सदर अस्पताल में बंदर के काटने पर सूई लेनेवाले लोग पहुंच रहे हैं और उसकी कहानी सुना रहे हैं. शाहपुर, टिकरी मुहल्ला, मिनी बिगहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2016 5:07 AM

औरंगाबाद शहर : पिछले एक माह से एक पागल बंदर ने औरंगाबाद शहर में आतंक मचा रखा है. अभी तक दो दर्जन से अधिक लोगों को वह काट चुका है. प्रतिदिन सदर अस्पताल में बंदर के काटने पर सूई लेनेवाले लोग पहुंच रहे हैं और उसकी कहानी सुना रहे हैं. शाहपुर, टिकरी मुहल्ला, मिनी बिगहा, टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के पीछे के इलाके में रहनेवाले लोग बंदर के आतंक से सहमे हुए हैं. कब किसके घर में वह बंदर आ जाये और किसे काट जाये, यह कहा नहीं जा सकता.

सदर अस्पताल में बंदर के काटने पर अपने मासूम बेटे को एंटीरैबिज की सूई दिलाने पहुंचे शाहपुर के अरविंद सिंह ने कहा कि प्रतिदिन दो-चार लोग पागल बंदर के शिकार हो रहे हैं. छोटे-छोटे बच्चों के प्रति अभिभावक डरे-सहमे रहते हैं. यही कारण है उनकी निगरानी की जा रही है. अमीन बसंत सिंह ने कहा कि टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के पीछेवाले इलाके में बंदर का आतंक सिर चढ़ कर बोल रहा है. शाम होते ही घरों में खिड़की व दरवाजे बंद कर दिये जा रहे हैं. घर से निकलने के पूर्व दरवाजे व सड़क की पड़ताल जरूर कर ली जा रही है. इधर, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ राजकुमार प्रसाद ने बताया कि हाल के दिनों में कुत्तों से अधिक बंदर के काटने का मामला सामने आ रहा है.

Next Article

Exit mobile version