औरंगाबाद शहर : रविवार की रात बारुण-दाउदनगर रोड में एक चारपहिया वाहन से कुचल कर साइकिलसवार वकील सिंह (40)की मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने वाहन को पकड़ लिया और फिर पुलिस को इसकी सूचना दी. वाहन के चालक चंदन चौधरी को भी लोगों ने पकडा. पता चला कि वह दाउदनगर का रहने वाला है और
एक निजी विद्यालय का वाहन चलाता है. घटना से संबंधित मिली जानकारी के अनुसार बगाही गांव निवासी वकील सिंह बारूण से साइकिल पर बैठकर अपनी घर लौट रहे थे, तभी दाउदनगर की ओर से आ रही वाहन नेे दिग्घी मोड़ के समीप कुचल दिया. जिससे उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद ग्रामीण थाना पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि वाहन को जब्त कर चालक को जेल भेज दिया गया है. इधर घटना के बाद गठौली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामजीवन पासवान ने घटना पर दुख जताया है.