अंबा : अंबा थाना क्षेत्र के छक्कनबार के समीप एनएच 139 पथ पर ऑटो पलटने से आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए. जानकारी के अनुसार ऑटो अंबा की ओर से जा रहा था, जो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़ी दूसरे ऑटो में टक्कर मार कर पलट गया.
इस घटना में ऑटो सवार बरवाडीह निवासी रघुनंदन यादव व फुलमतीया देवी, हड़िया गांव की किरण देवी, कुटुंबा के मो सुलतान अंसारी समेत अन्य लोग घायल हो गए. इन चारों का इलाज अंबा के एक निजी क्लिनिक में कराया गया. जहां के चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया. ऑटोचालक वाहन समेत फरार हो गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि घटना की तहकीकात की जा रही है. अब तक किसी ने आवेदन नहीं दिया है.