शराबबंदी के बाद राज्य में बढ़ा दूध का उपयोग, बिहार में श्वेत क्रांति की योजना बना रही सरकार
औरंगाबाद : बिहार सरकार के पशुपालन मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में जब से शराबबंदी कानून को लागू किया गया है, तभी से राज्य में दूध के उत्पादन में बढ़ोतरी हुईहै. उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में श्वेत क्रांति के लिए योजना लाने पर विचार कर रही है. इससे पशुपालन के साथ […]
औरंगाबाद : बिहार सरकार के पशुपालन मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में जब से शराबबंदी कानून को लागू किया गया है, तभी से राज्य में दूध के उत्पादन में बढ़ोतरी हुईहै. उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में श्वेत क्रांति के लिए योजना लाने पर विचार कर रही है. इससे पशुपालन के साथ राज्य में दूध के उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा.
पशुपालन मंत्री ने कहा कि जीडीपी दर को आगे बढ़ाना है तो पशुपालन को बढ़ावा देना होगा. जब से बिहार में महागंठबंधन की सरकार बनी है और हमने विभाग को संभाला है, तब से पशुपालन और मछलीपालन के क्षेत्र में क्रांतिकारी कार्य हुए हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में वेटनरी कॉलेज की स्थापना वर्ष 1927 में हुई थी, लेकिन उसके बाद उसका कोई विकास नहीं हो पाया़ महागंठबंधन की सरकार के बनने के बाद इस दिशा में कार्य किये गये और मुख्यमंत्री से विचार-विमर्श कर बिहार में पशु विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना की रूपरेखा तैयार की गयी.
गव्य विकास विभाग के द्वारा पहले दो से पांच गाय अनुदान पर देने की योजना थी, लेकिन अब उसे बढ़ा कर दो, पांच, दस, बीस किया गया है और अनुसूचित जाति के लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए इसमें 75 प्रतिशत का अनुदान भी दिया गया है. इतना ही नहीं किसान को अपनी जमीन में तालाब बनाने के लिए 50 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति व जनजाति को 90 प्रतिशत का अनुदान दिया गया है. उन्होंने कहा कि ट्यूबवल या सोलर ट्यूबवेल लगाने के लिए सरकार लोगों को 50 प्रतिशत का अनुदान दे रही है. गरीब परिवार को जो आर्थिक रूप से संपन्न नहीं हैं, उनके लिए भी सरकार ने योजना बना रखी है.
इसके तहत 20 बकरी और एक बकरा की योजना लागू की गयी है़ उसके लिए एक लाख की सब्सिडी का प्रावधान है. उन्होंने कहा कि जब से शराबबंदी हुई है, तब से दूध की बिक्री में 11 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और यह लगातार बढ़ रहा है. हमारी आगे की योजना श्वेत क्रांति लाने की है और इसके लिए पूरे बिहार में पशुपालन को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है. शराबबंदी के बाद सुधा डेयरी एवं कॉम्फेड द्वारा उत्पादित सामग्रियों की बिक्री बढ़ गयी है. वे शहर के धर्मशाला चौक पर होटल गणपति रेजिडेंसी व 25 आवर्स रेस्त्रां के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे़ होटल का उद्घाटन पशुपालन मंत्री के अलावा विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह व पर्यटन मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री अनिता देवी ने संयुक्त रूप से किया.
पर्यटन के क्षेत्र में होगा सर्वांगीण विकास: अनीता देवी
पर्यटन मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री अनीता देवी ने कहा कि सूबे में पर्यटन का सर्वांगीण विकास होगा और विदेशी सैलानियों को आकर्षित करने के लिये कई योजनाओं पर कार्य चल रहे है.उन्होंने कहा कि सूर्यमंदिर के जीर्णोद्धार की रूपरेखा तैयार कर ली गयी और इसके लिये केंद्रीय टीम से भी वार्ता चल रही है. जल्द ही टीम के द्वारा इसका निरीक्षण कर इसके विकास की रूपरेखा खिंची जायेगी. बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने होटल गणपति रेजिडेंसी को औरंगाबाद के लिए मील का पत्थर बताया. उन्होंने कहा कि यह होटल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है और यहां आम लोगों की जरूरतें पूरी होगी. खान-पान से लेकर रहने की बेहतर व्यवस्था बड़े शहरों की याद दिलाती है. यह विकास का प्रतीक है.
इस मौके पर उपस्थित भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कॉलेज के सचिव प्रकाश चंद्रा, एसडीपीओ पीएन साहू,सिविल सर्जन आरपी सिंह,डीपीएम कुमार मनोज,रेड क्रॉस सचिव मनोज कुमार,पुलिस पदाधिकारी राणा नवीन, डा अभय कुमार,डा आसित रंजन,मिलर संजीव सिंह,टिंकु सिंह,अवकाशप्राप्त शिक्षक जगन्नाथ सिंह,राजद नेता संजय यादव, लोजपा वरिष्ठ नेता प्रमोद सिंह, जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, राजद के जिलाध्यक्ष कौलेश्वर यादव, कोऑपरेटिव के चेयरमैन संजय सिंह यादव,राजद के जिला उपाध्यक्ष अशोक कुशवाहा, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राधेश्याम सिंह, पूर्व जिला पार्षद संजय सिंह सोम ने कहा कि औरंगाबाद के विकास की कड़ी में नया अध्याय जुड़ गया.रॉयल राजपूत के प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह,जिलाध्यक्ष ओंकारनाथ सिंह,प्रखंड अध्यक्ष विवेक सिंह, एनएसयूआइ के उपाध्यक्ष जितू जैक,सचिव मो मजहर ,मुखिया सुजीत सिंह,जिला पार्षद अनिल यादव,शंकर यादवेंदू, युसूफ आजाद अंसारी,राजद नेता ई सुबोध सिंह, उदय उज्जवल आदि मौजूद थे.