बिहार में शराबबंदी से घराें में आया खुशहाली का राज

जिले में मना संविधान दिवस गांवों में लीगल एंड क्लिनिक स्थािपत करने की मांग औरंगाबाद नगर : शनिवार को व्यवहार न्यायालय, समाहरणालय सहित अन्य जगहों पर संविधान दिवस मनाया गया. व्यवहार न्यायालय के विधि संघ भवन में बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति के बैनर तले कार्यक्रम हुआ़ इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष नीरज कुमार व संचालन अखिलेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2016 2:47 AM

जिले में मना संविधान दिवस गांवों में लीगल एंड क्लिनिक स्थािपत करने की मांग

औरंगाबाद नगर : शनिवार को व्यवहार न्यायालय, समाहरणालय सहित अन्य जगहों पर संविधान दिवस मनाया गया. व्यवहार न्यायालय के विधि संघ भवन में बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति के बैनर तले कार्यक्रम हुआ़ इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष नीरज कुमार व संचालन अखिलेश पाठक ने किया. अधिवक्ताओं ने कहा कि बिहार में पांच अप्रैल 2016 से लागू किये गये पूर्ण शराबबंदी कानून से शक्ति, खुशहाली आयी है. प्रत्येक व्यक्ति के बचत में वृद्धि हुई है.
अापराधिक घटनाओं में कमी आयी है. व्यवहार न्यायालय में सीसीटीवी कैमरा लगाने, आधुनिक भोजनालय, गांवों में लीगल एंड क्लिनिक की व्यवस्था करने, विद्युत संबंधित वाद का निष्पादन व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में करने की मांग निरीक्षी न्यायाधीश से लोगों ने की. मौके पर नवीन कुमार सिंह, सतीश कुमार सनेही, नीरज श्रीवास्तव, कमल किशोर पांडेय, गोविंद प्रसाद सिंह, संतोष कुमार, काली प्रसाद, राकेश कुमार, सुजीत सिंह, योगेंद्र पांडेय, शशिभूषण, धर्मेंद्र सहित अन्य लोग शामिल थे. इस संविधान दिवस के मौके पर पूर्व प्रदेश अरविंद प्रसाद को सम्मानित किया गया. समाहरणालय में उपविकास आयुक्त संजीव कुमार सिंह ने पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलायी. उपविकास आयुक्त ने भारत को संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी गणराज्य बनाने के लिये लोगों को शपथ दिलायी़ मौके पर एडीएम रामअनुग्रह सिंह, मुकेश कुमार मुकूल, पुरुषोत्तम पासवान, जिला योजना पदाधिकारी कुमार पंकज आदि थे़

Next Article

Exit mobile version