अस्पताल की पंजी में 18 व काम पर आठ मजदूर
प्रमुख ने किया निरीक्षण मंत्री से करेंगे शिकायत हसपुरा : हसपुरा रेफरल अस्पताल का प्रखंड प्रमुख संजय मंडल ने औचक निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि अस्पताल में कार्यरत दाई मजदूरों की उपस्थिति पंजी में कई नाम फर्जी पाये गये. पंजी में 18 लोगों की उपस्थिति दिखायी गयी ,जबकि आठ ही कार्यरत थे़ एक साल से […]
प्रमुख ने किया निरीक्षण मंत्री से करेंगे शिकायत
हसपुरा : हसपुरा रेफरल अस्पताल का प्रखंड प्रमुख संजय मंडल ने औचक निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि अस्पताल में कार्यरत दाई मजदूरों की उपस्थिति पंजी में कई नाम फर्जी पाये गये. पंजी में 18 लोगों की उपस्थिति दिखायी गयी ,जबकि आठ ही कार्यरत थे़ एक साल से दाइयों के नाम से पैसे का गबन किया जा रहा है.
उन्होंने मामले की जानकारी चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर मीना राय को दी है़ मंत्री को फर्जीवाड़े की जानकारी दी जायेगी़ बताया जाता है कि अस्पताल में मरीजों के भोजन एवं भोजन बनाने के लिए जलावन के नाम पर पैसों की लूट हो रही है. अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र चहुंटा,बड़ोखर तथा मौआरी से अस्पताल का सरकारी उपस्कर गायब कर उसे निजी उपयोग में लाया जा रहा है़ चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर मीना राय ने बताय कि अस्पताल में 10 दाई-मजदूर कार्य कर रहें हैं. कुछ दिन पहले 18 कार्यरत थे. शेष क्यों नहीं आ रहे हैं, इसकी जानकारी नहीं है.