सिटी लाइफ का खुला शो रूम, जुटी भीड़

औरंगाबाद नगर : जिले का विकास तीव्र गति से हो रहा है, बडे से बडे शोरूम जिला मुख्यालय में खुल रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को सिटी लाइफ का 35वां शोरूम औरंगाबाद में खुला, जिसका उद्घाटन नगर थानाध्यक्ष एसके सुमन, कंपनी के डायरेक्टर रीतेश किडिया, शंकर सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2016 5:11 AM

औरंगाबाद नगर : जिले का विकास तीव्र गति से हो रहा है, बडे से बडे शोरूम जिला मुख्यालय में खुल रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को सिटी लाइफ का 35वां शोरूम औरंगाबाद में खुला, जिसका उद्घाटन नगर थानाध्यक्ष एसके सुमन, कंपनी के डायरेक्टर रीतेश किडिया, शंकर सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस दौरान कंपनी के डायरेक्टर ने कहा कि सिटी लाइफ देश के आठ राज्यों में अपने शो रूम चला रही है. कंपनी का मुख्य उदेश्य यह है कि एक छत के नीचे कपड़े से लेकर घरेलू सामान उपलब्ध हो इसी उद्देश्य से इस जिले में सिटी लाइफ खोला गया है. क्वालिटी व रेट अन्य कंपनियों से अच्छा है.

मिडिल क्लास के लिये सिटी लाइफ मिल का पत्थर साबित होगा. यहां पर खरीदारी करने वालो को सुनिि›त उपहार मिलेगा. यह मगध प्रमंडल का पहला शो रूम है. आनेवाले दिनो में पटना, बेगुसराय, मोतिहारी, रक्सौल एवं गया जिले में सिटी लाइफ खोला जायेगा. यहां पर फैशन वाले कपडा ज्यादा लोग पसंद करते हैं, जिसे ध्यान में रखकर खोला गया है. इस मौके पर राजेश वैध, मनीष तकरानी, मो परवेज अंसारी, विकास हाडा, नरेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version