बंध्याकरण व नसबंदी के लिए करें प्रोत्साहित

नियमित रूप से खोलें उपकेंद्र दाउदनगर : स्थानीय पीएचसी में एएनएम के साथ बैठक करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार कौशिक ने कहा कि अधिक से अधिक महिलाओं का बंध्याकरण करवाने एवं पुरूषों को नसबंदी कराने के लिए प्रोत्साहित करें, जिससे परिवार नियोजन का लक्ष्य पूरा हो सके. यह सरकार का एक महत्वपूर्ण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2016 8:15 AM
नियमित रूप से खोलें उपकेंद्र
दाउदनगर : स्थानीय पीएचसी में एएनएम के साथ बैठक करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार कौशिक ने कहा कि अधिक से अधिक महिलाओं का बंध्याकरण करवाने एवं पुरूषों को नसबंदी कराने के लिए प्रोत्साहित करें, जिससे परिवार नियोजन का लक्ष्य पूरा हो सके.
यह सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. बैठक में नियमित टीकाकरण पर बल देते हुए कहा गया कि विगत महीने में टीकाकरण का प्रतिशत बहुत ही कम रहा है. अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत एंटीनेटल चेकअप (गर्भवती महिलाओं का चेकअप) अधिक से अधिक करें, ताकि पीएचसी में सामान्य प्रसव अधिक से अधिक कराया जाये. स्वास्थ्य प्रबंधक ठाकुर चंदन सिंह ने कहा कि नियमित रूप से स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलना सुनिश्चित करें.
ग्रामीणों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायें. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ मिथलेश कुमार सिंह ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इस मौके पर यूनिसेफ के एसएमसी कामरान खां, केयर के प्रबंधक नितेश कुमार, गैर सरकारी संगठन पाथ के प्रखंड मॉनिटर अरविंद कुमार सिन्हा भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version