किसान जल्द पूरा कराएं आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन
ओबरा : प्रखंड के महुआंव पंचायत कार्यालय पर मुखिया रामाश्रय शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, वार्ड सदस्य के अलावे ग्रामीण शामिल थे. जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बैठक में प्रमुख रूप से जिले के पदाधिकारी भी उपस्थित थे. मुखिया ने बताया कि किसानों का […]
ओबरा : प्रखंड के महुआंव पंचायत कार्यालय पर मुखिया रामाश्रय शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, वार्ड सदस्य के अलावे ग्रामीण शामिल थे. जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बैठक में प्रमुख रूप से जिले के पदाधिकारी भी उपस्थित थे. मुखिया ने बताया कि किसानों का धान समय पर खरीदने करने को लेकर यह बैठक बुलायी गयी है. उन्होंने उपस्थित पैक्स के सभी सदस्यों से अनुरोध करते हुए कहा कि सभी किसान समय पर धान का रजिस्ट्रेशन करायें. इधर, सोनहुली पंचायत के उपमुखिया प्रभा देवी की अध्यक्षता में वार्ड का विकास करने को लेकर बैठक की गयी. उप मुखिया प्रभा देवी, प्रतिनिधि विकास शर्मा ने बताया कि सात निश्चय योजना को लेकर योजनाओं का चयन किया गया.