पिटाई से युवक की मौत

घर से अगवा कर बदमाशों ने लाठी-डंडे से जम कर पीटा औरंगाबाद शहर : नवीनगर व हरिहरगंज के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित कुलहिया गांव में गुरुवार की सुबह छह की संख्या में पहुंचे हथियारबंद लोगों ने घर के बाहर स्थित दुकान से 30 वर्षीय युवक ज्वाला यादव को अगवा कर लिया व गांव के पास ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2016 8:12 AM
घर से अगवा कर बदमाशों ने लाठी-डंडे से जम कर पीटा
औरंगाबाद शहर : नवीनगर व हरिहरगंज के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित कुलहिया गांव में गुरुवार की सुबह छह की संख्या में पहुंचे हथियारबंद लोगों ने घर के बाहर स्थित दुकान से 30 वर्षीय युवक ज्वाला यादव को अगवा कर लिया व गांव के पास ही लाठी-डंडे से पिटाई कर अधमरा कर दिया.
ज्वाला के बेहोश होने तक उसकी पिटायी की जाती रही व इस बीच घर वाले व गांव के अन्य लोगों द्वारा जब ज्वाला को बचाने का प्रयास किया गया, तो उन्हें हथियार का भय दिखा कर भगा दिया गया. बाद में लोगों ने ज्वाला को औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक के भाई प्रमोद यादव व मां रोहिणी कुंवर ने औरंगाबाद नगर थाने की पुलिस को बयान दिया है कि उनके घर में कुछ रिश्तेदार आये हुए थे व इसी बीच गांव के ही तीन लोग व तीन अन्य हथियार के बल पर ज्वाला को उनके घर से करीब 100 गज की दूरी पर ले जाकर पिटायी करते हुए अधमरा कर दिया. हत्या के पीछे पुरानी अदावत बतायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version