खोला गया कंट्रोल रूम

सदर अस्पताल में सरकारी एंबुलेंस 102 की सेवा शुरू औरंगाबाद (नगर) : पिछले एक माह से ठप सरकारी एंबुलेंस 102 की सेवा को सदर अस्पताल में विभाग के निर्देश पर बहाल कर दिया गया है. इसके लिए एक कंट्रोल रूम की स्थापना सदर अस्पताल परिसर में किया गया है, जो 24 घंटे काम करेगा. अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2014 6:39 AM

सदर अस्पताल में सरकारी एंबुलेंस 102 की सेवा शुरू

औरंगाबाद (नगर) : पिछले एक माह से ठप सरकारी एंबुलेंस 102 की सेवा को सदर अस्पताल में विभाग के निर्देश पर बहाल कर दिया गया है. इसके लिए एक कंट्रोल रूम की स्थापना सदर अस्पताल परिसर में किया गया है, जो 24 घंटे काम करेगा. अब मरीजों को अस्पताल आने -जाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

जानकारी देते हुए जिला स्वास्थ्य समिति के जिला प्रबंधक कुमार मनोज ने बताया कि ओबरा व मदनपुर प्रखंड छोड़ कर सभी प्रखंडों में 102 एंबुलेंस की सेवा बहाल कर दिया गया है. इसके लिए हेल्प लाइन नंबर-06186-292286 जारी किया गया है. इस नंबर पर फोन कर कोई भी व्यक्ति एंबुलेंस की सेवा जरूरत पड़ने पर ले सकते हैं.

प्रसव पीड़ित महिला, बीपीएलधारी परिवार, सड़क दुर्घटना में घायल लोगों व सीनियर सिटीजन को अस्पताल लाने व घर पहुंचाने के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा. अन्य लोग इस एंबुलेंस का प्रयोग मरीज को लाने-जाने में करते है तो उन्हें 18 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से पैसे लगेगा. जिला प्रबंधक ने बताया कि एंबुलेंस की सेवा ठप न हो इसके लिए सभी प्रखंडों में 50-50 हजार व सदर अस्पताल को एक लाख रुपये फिलहाल उपलब्ध कराया गया है.

वहीं कॉल सेंटर संचालित करने के लिए कंट्रोल रूम में तीन कर्मी को तैनात किया गया है. बताते चले कि बकाये पैसे का भुगतान सरकार द्वारा नहीं किये जाने के कारण 102 एंबुलेंस की सेवा जनवरी माह से ठप थी. इससे स्वास्थ्य विभाग व मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इसे देखते हुए राज्य स्वास्थ्य समिति के निदेशक ने पत्र जारी कर 102 एंबुलेंस की सेवा बहाल करने का निर्देश दिया था.

Next Article

Exit mobile version