मृदा स्वास्थ्य कार्ड बांटा
रफीगंज : विश्व मृदा दिवस के अवसर पर रफीगंज प्रखण्ड अंतर्गत स्थित इ किसान भवन में मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें केराप पंचायत में 205, कजपा में 110, गोरडीहा में 105 ,भदुकीकला में 50 किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया. इस अवसर पर मां […]
रफीगंज : विश्व मृदा दिवस के अवसर पर रफीगंज प्रखण्ड अंतर्गत स्थित इ किसान भवन में मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें केराप पंचायत में 205, कजपा में 110, गोरडीहा में 105 ,भदुकीकला में 50 किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया. इस अवसर पर मां दुर्गा सेवा संस्थान के सचिव शिवरंजन शर्मा, किसान सलाहकार मनोज कुमार, मनजीत, अभय, मेघनाथ, गौतम, मिथिलेश सहित सभी किसान सलाहकार व सभी कृषि समन्वयक उपस्थित रहे.