टिकरी मुहल्ले में लोगों का हंगामा मनमानी. तीन माह से नहीं मिला राशन

औरंगाबाद शहर : औरंगाबाद शहर के वार्ड नंबर 13 टिकरी मुहल्ला और मिनी बिगहा का क्षेत्र सुबह-सुबह हंगामे की भेट चढ गया. गाली-गलौज से लेकर खिंचा तानी तक हुई. राशन- किराशन को लेकर सैकडो उपभोक्ताओं ने जन वितरण प्रणाली के दुकान पर हंगामा किया. डीलर शांति देवी व दुकान चला रहे राजाराम चौधरी पर आरोपो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2016 1:44 AM

औरंगाबाद शहर : औरंगाबाद शहर के वार्ड नंबर 13 टिकरी मुहल्ला और मिनी बिगहा का क्षेत्र सुबह-सुबह हंगामे की भेट चढ गया. गाली-गलौज से लेकर खिंचा तानी तक हुई. राशन- किराशन को लेकर सैकडो उपभोक्ताओं ने जन वितरण प्रणाली के दुकान पर हंगामा किया. डीलर शांति देवी व दुकान चला रहे राजाराम चौधरी पर आरोपो की बौछार लगा दी. उपभोक्ता बिगा देवी, सगरू निशा, मोबिन खान, मो आलमगीर, शीला देवी, निर्मला देवी, रीता देवी, आशा देवी सहित अन्य उपभोक्ताओं का स्पष्ट कहना था कि पिछले तीन माह से राशन नही दिया गया है. जब राशन-किराशन के लिये डीलर से बात करते हैं तो टहला दिया जाता है.

इधर, हंगामा की सूचना पाकर वार्ड पार्षद युसुफ आजाद अंसारी पहुंचे और लोगों को समझाते हुये डीलर से पूरे मामले की जानकारी ली. वार्ड पार्षद ने डीलर को फटकार लगाते हुये सुधरने की चेतावनी दी. हंगामे की सूचना पाकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पहुंचे और उपभोक्ताओं की शिकायत सुनी. उपभोक्ताओं ने स्पष्ट कहा कि हमलोगों को समय पर खाद्यान व तेल नही दिया जाता है. डीलर का आचरण भी ठीक नही है. इस दुकान से हमलोगों का कार्ड दूसरे दुकान में ट्रांसफर कर दिया जाये. उपभोक्ताओं और डीलर के बीच हो रही कहासुनी में एमओ भी नही बच पाये. उन्हें भी काफी सुनने को मिला. एमओ ने कहा कि डीलर की लापरवाही से उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है. मामले की जांच कर डीलर पर कार्रवाई की जायेगी. इधर, डीलर ने कहा कि उसे आवंटन ही कम मिला, तो सभी कार्डधारकों को राशन कहां से दिया जा सकेगा.

हंगामा करते कार्डधारी.

Next Article

Exit mobile version