औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में अगर आप समय और रुपये की बचत के फेर में फास्ट फूड से नाता जोड़ रहे हैं, तो वह बेहद खतरनाक है. इससे आप बड़ी बीमारियों को न्योता दे रहे हैं. यहां फास्ट फूड की दुकानों में बड़ा पाव, समोसा, पिज्जा, बर्गर, रोल चौमिन, चिल्ली, फ्रैंच फ्राई, चौमिन, कोल्ड ड्रिंक्स आदि की बिक्री तो धड़ल्ले से की जा रही है, लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारी इन खाद्य पदार्थों के मानकों की जांच करने में कोताही बरत रहे हैं. स्थिति यह कि यहां सड़कों के किनारे और होटलों-रेस्तराओं में भी संक्रमित और अस्वास्थ्यकर फास्ट फूड परोसे जा रहे हैं.
फुटपाथ पर सजीं फास्ट फूड की दुकानें ज्यादा खतरनाक : औरंगाबाद शहर में लगभग तीन दर्जन जगहों पर फास्ट फूड की दुकाने सजी है.इन दुकानों पर लोगों के स्वास्थ्य का कोई ख्याल नहीं किया जाता है. फास्ट फूड के शौकिनों को भी अपने स्वास्थ्य का ख्याल नहीं दिखता है.यही कारण है कि स्वाद के चक्कर में कहीं भी आनंद उठाना शुरू कर देते है.ठेले पर जो समान बिकते है वह ब्रांडेड नहीं होते है,बल्कि कम कीमत में परोसने के लिये डुप्लीकेट समानों का प्रयोग करते है. अजिनो मोटो,टमाटर सॉस, चिल्ली सॉस खूले में खरीदा जाता है,जो काफी कम कीमतों में उपलब्ध होते है,जिसमें मानक का ख्याल नहीं रखा जाता है. दूसरी बात यह है कि सड़क पर लगे सामान को ढंक कर नहीं रखने के कारण धूल की परतें और कीट-मकोड़े भी सामान को प्रभावित करते हैं.