गया-औरंगाबाद पुलिस ने दाउदनगर में मारा छापा
गया-औरंगाबाद : राजधानी एक्सप्रेस उड़ाने की धमकी मामले को लेकर पुलिस काफी गंभीर है. रेल एसपी के निर्देश पर गया पुलिस ने दाउनगर में छापेमारी की. इस दौरान रेल पुलिस व औरंगाबाद पुलिस ने संयुक्त रूप से दाउदनगर इलाके में छापेमारी अभियान चलाया. गुरुवार की रात दाउदनगर इलाके से किसी ने फोन कर राजधानी एक्सप्रेस […]
गया-औरंगाबाद : राजधानी एक्सप्रेस उड़ाने की धमकी मामले को लेकर पुलिस काफी गंभीर है. रेल एसपी के निर्देश पर गया पुलिस ने दाउनगर में छापेमारी की. इस दौरान रेल पुलिस व औरंगाबाद पुलिस ने संयुक्त रूप से दाउदनगर इलाके में छापेमारी अभियान चलाया.
गुरुवार की रात दाउदनगर इलाके से किसी ने फोन कर राजधानी एक्सप्रेस उड़ाने की घमकी दी थी. औरंगाबाद एसपी डॉ सत्य प्रकाश ने बताया कि घमकी देनेवाले व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. चौक-चौराहे व स्टेशनों पर जवानों की तैनाती सिविल ड्रेस में कर दी गयी है.
रेल डीएसपी हरीश शर्मा ने बताया कि रेल एसपी जितेंद्र मिश्र ने निर्देश दिया है कि सभी स्टेशनों का निरीक्षण किया जाये. इस दौरान गया, रफीगंज व अनुग्रह नारायण स्टेशनों पर खास ध्यान रखा जायेगा.