कई कमेटियों ने लंगर लगा कर बांटे संतरे व जर्दा

दाउदनगर अनुमंडल : हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिवस ईद मिलादुनबी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. मदरसा इस्लामिया से जुलूस निकाला गया, जिसमें हजारों की संख्या में मुस्लिम धर्मावलम्बी शामिल हुए. यह जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मौलाबाग स्थित नवाब साहब के मजार तक गया. जहां फातेया किया गया. इसके बाद वापस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2016 6:34 AM

दाउदनगर अनुमंडल : हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिवस ईद मिलादुनबी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. मदरसा इस्लामिया से जुलूस निकाला गया, जिसमें हजारों की संख्या में मुस्लिम धर्मावलम्बी शामिल हुए. यह जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मौलाबाग स्थित नवाब साहब के मजार तक गया. जहां फातेया किया गया. इसके बाद वापस मदरसा इस्लामिया पहुंचकर समाप्त हुआ. जहां जलसा का आयोजन किया गया. मुसलिमाबाद से भी निकाला गया जुलूस नवाब साहब के मजार तक पहुंचा. तरार में भी जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल लोगों के लिए लंगर भी लगाया गया था.

इंकलाब युवा कमेटी के सदस्यों द्वारा फाटक के पास लंगर लगा कर लोगों को जर्दा व संतरा का वितरण किया गया. इसका नेतृत्व जहांगीर अख्तर ने किया. गुलाम रहबर, रसीद इमाम, अब्दुल गफ्फार, मो जिशान, सद्दाम हुसैन, जियाउर रहमान समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे. मदरसा इसलामिया के पास भी खिचड़ा का इंतेजाम किया गया था. आयोजकों में मो गुलफाम, अनवर फहीम, वारिस अली, मोजाहिर आलम, असगर आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे. गोला मुहल्ला में तारीक अनवर,

मो गुडडू, सैफउल्लाह, हाफीज रजा, अशरफ, नौसाद आलम समेत रजा कमेटी के अन्य सदस्यों द्वारा खिचड़ा का वितरण किया गया. जुलूस के साथ-साथ पुलिस इंस्पेक्टर के अलावे थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अभय कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर रामलखन प्रसाद, अरविंद कुमार, साकेत सौरभ, भगवान प्रसाद सिंह समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस चल रहे थे.

Next Article

Exit mobile version