फिल्म महोत्सव में दिखी जिउतिया

पटना के रवींद्र भवन में नौ से 16 दिसंबर तक चलना है फिल्म महोत्सव रफीगंज विधायक भी पहुंचे फिल्म देखने दाउदनगर की लोक संस्कृति पर बनी है डॉक्यूमेंटरी फिल्म दाउदनगर अनुमंडल : बिहार राज्य फिल्म विकास व वित्त निगम लिमिटेड और कला संस्कृति व युवा विभाग द्वारा पटना के रवींद्र भवन में 9 से 16 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2016 7:58 AM
पटना के रवींद्र भवन में नौ से 16 दिसंबर तक चलना है फिल्म महोत्सव
रफीगंज विधायक भी पहुंचे फिल्म देखने
दाउदनगर की लोक संस्कृति पर बनी है डॉक्यूमेंटरी फिल्म
दाउदनगर अनुमंडल : बिहार राज्य फिल्म विकास व वित्त निगम लिमिटेड और कला संस्कृति व युवा विभाग द्वारा पटना के रवींद्र भवन में 9 से 16 दिसंबर तक आयोजित फिल्म फेस्टिवल में दाउदनगर के ऐतिहासिक जिउतिया पर्व पर बनी डॉक्यूमेंटरी फिल्म ‘जिउतिया द सोल ऑफ कल्चरल सिटी दाउदनगर’ का प्रदर्शन मंगलवार को किया गया. फिल्म के एसोसिएट डायरेक्टर डॉली ने पटना से दूरभाष पर बताया कि डॉक्यूमेंटरी फिल्म को देखने औरंगाबाद जिले के रफीगंज विधायक अशोक कुमार सिंह अपनी पत्नी निशा सिंह के साथ पहुंचे.
विधायक ने कहा कि आज उन्होंने दाउदनगर की लोक कला को गहराई से जाना है. इस कला के संरक्षण व विस्तार के साथ-साथ अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रचार प्रसार जरूरी है. निशा सिंह ने कहा कि हमारी संस्कृति समृद्ध है.
एसोसिएट डायरेक्टर ने बताया कि जिउतिया डॉक्यूमेंटरी फिल्म में दाउदनगर की लोक कला और संस्कृति को बारीकी से फिल्माया गया है. फिल्म को देखने मदनपुर से पहुंचे आशुतोष सिन्हा ने कहा कि अपने क्षेत्र की संस्कृति पर बनी फिल्म का पटना फिल्म फेस्टिवल में चयन होना गर्व की बात है. मदनपुर के ही अरुणोदय, दाउदनगर के संजय तेजस्वी, पप्पू कुमार, संकेत सिंह एवं अन्य लोगों ने शोध कार्य के लिए निर्देशक धर्मवीर भारती व सीन के लिए कैमरामैन रणवीर कुमार की सराहना की.

Next Article

Exit mobile version