नगर पर्षद की 33 में 16 सीटें महिलाओं के खाते में
निकाय चुनाव को लेकर आरक्षण का राेस्टर जारी औरंगाबाद शहर : नगर निकाय चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गयी है. राज्य निर्वाचन आयोग से अनुमोदित सूची भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी द्वारा जारी कर दी गयी है. इसी के साथ औरंगाबाद नगर पर्षद और दाउदनगर, रफीगंज, नवीनगर नगर पंचायत की स्थिति भी स्पष्ट हो […]
निकाय चुनाव को लेकर आरक्षण का राेस्टर जारी
औरंगाबाद शहर : नगर निकाय चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गयी है. राज्य निर्वाचन आयोग से अनुमोदित सूची भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी द्वारा जारी कर दी गयी है. इसी के साथ औरंगाबाद नगर पर्षद और दाउदनगर, रफीगंज, नवीनगर नगर पंचायत की स्थिति भी स्पष्ट हो गयी है. नगर पर्षद क्षेत्र के 33 सीटों में 16 महिलाओं के खाते में गयी है. 24 सीट जेनरल के खाते में हैं. नगर पंचायत की स्थिति भी कमोवेश ऐसी ही है. रफीगंज नगर पंचायत में 16 सीटो में सात, दाउदनगर के 23 सीटों में 11 और नवीनगर नगर पंचायत के 14 सीट में छह सीटें महिलाओं के खाते में गयी हैं.