लड़कियों की घटती संख्या खतरे की घंटी
ओबरा : प्रखंड के राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय कैथी में ‘प्रभात खबर’ के ‘बेटी बचाओ अभियान’ के तहत परिचर्चा आयोजित कह गयी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायत के मुखिया रामाश्रय सिंह, विद्यालय के प्राचार्य अजय कुमार शर्मा, पूर्व प्रधानाध्यापक उमेश तिवारी, शिक्षक अजय शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ […]
ओबरा : प्रखंड के राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय कैथी में ‘प्रभात खबर’ के ‘बेटी बचाओ अभियान’ के तहत परिचर्चा आयोजित कह गयी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायत के मुखिया रामाश्रय सिंह, विद्यालय के प्राचार्य अजय कुमार शर्मा, पूर्व प्रधानाध्यापक उमेश तिवारी, शिक्षक अजय शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम का संचालन लुकागढ़ उच्च विद्यालय के शिक्षक सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि बेटी देश का कर्णधार है. बेटा से कहीं बेहतर बेटी, मां-बाप को सुख और सुविधा देती है. शिक्षक उमेश तिवारी ने कहा कि ‘बेटी बचाओ अभियान’ काफी सराहनीय प्रयास है. आज की बेटी, कल की नारी है. समाज के अंदर छुपी कुरीतियाें को दूर करने के लिए ‘प्रभात खबर’ ने यह बड़ी पहल की है.
लड़कों के अनुपात में लड़कियाें का अनुपात काफी कम हो रहा है. प्रधानाध्यापक अजय शर्मा ने कहा कि बेटी को बचाने के साथ-साथ शिक्षा बहुत जरूरी है. जहां नारी की पूजा होती है, वहां देवता का वास होता है. उन्होंने कहा कि जहां नारी की पूजा होती है, वहां देवता का वास होता है. इसमें महिलाओं को सहभागी होने की आवश्यकता है. भ्रूणहत्या पर रोक लगाने के लिए महिला व पुरुष को जागने की आवश्यकता है.
सेवानिवृत्त शिक्षक अजय शर्मा ने कहा कि ‘प्रभात खबर’ द्वारा यह अभियान विगत चार माह से चलाया जा रहा है, जो काफी सराहनीय है. लड़कियां आज के परिवेश में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में सफल हो रही हैं. मुखिया रामाश्रय ने कहा कि इस अभियान में हम सबों को जागरूक होने की आवश्यकता है. जब हम पुरुष जाग उठेंगे, तो तब यह अभियान सफल होगा. उन्होंने उपस्थित महिलाएं व पुरुषों को अपील करते हुए कहा कि ऐसे-ऐसे अभियान में हम सबों को हाथ बंटाने की आवश्यकता है. उपस्थित अन्य लोगों ने भी परिचर्चा को सफल बनाने का आह्वान किया. इस मौके पर मो नसरूद्दीन , मो अमसूद्दीन, धनंजय कुमार सिंह, अखिलेश शर्मा, राजू दूबे, संतोष कुमार शामिल थे.