ड्रोन से होगी सीएम की सुरक्षा की मॉनिटरिंग
मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी को लेकर डीआइजी ने किया निरीक्षण कहा-पर्याप्त रहेगी सुरक्षा व्यवस्था औरंगाबाद नगर : जिले में मुख्यमंत्री की निश्चय यात्रा को देखते हुए प्रशासनिक तैयारी जोरों पर चल रही हैं. अधिकारी लगातार बैठकें व क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को मगध प्रक्षेत्र के डीआइजी सौरभ कुमार […]
मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी को लेकर डीआइजी ने किया निरीक्षण
कहा-पर्याप्त रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
औरंगाबाद नगर : जिले में मुख्यमंत्री की निश्चय यात्रा को देखते हुए प्रशासनिक तैयारी जोरों पर चल रही हैं. अधिकारी लगातार बैठकें व क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को मगध प्रक्षेत्र के डीआइजी सौरभ कुमार औरंगाबाद पहुंचे और मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी को लेकर पुलिस विभाग के पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया. इसके बाद डीआइजी ने दाउदनगर, ऊब, गेट स्कूल के खेल मैदान और डीडीआरसी सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण करने के दौरान डीआइजी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दाउदनगर में आयेंगे और वहां से उब गांव में जायेंगे. इसके बाद गेट स्कूल के खेल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे.
मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी. सभास्थल से लेकर आनेवाले सभी स्थानों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया जायेगा. इसके अलावे ड्रोन का उपयोग किया जायेगा. डीआइजी ने आगे कहा कि औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि जिले में शराब धंधेबाजों पर कार्रवाई करने के लिये थानाध्यक्षों को निर्देश दें. एसपी सत्यप्रकाश ने कहा कि सभी थानाध्यक्षों को शराब धंधेबाजों व सेवन करनेवालों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. निरीक्षण के क्रम में एसडीपीओ पीएन साहू, एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, सार्जेंट मेजर रामनरेश सिंह, नगर थानाध्यक्ष राजेश कुमार वर्णवाल मौजूद थे.