औरंगाबाद : नोटबंदी के करीब 38 दिन बाद बिहार के बेगूसराय में गुरुवार को यूको बैंक में 500 रुपये मूल्य के करीब 49 हजार रुपये को बदलवाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि राज्य के औरंगाबाद जिले में शुक्रवार को वृद्धा पेंशन की राशि वितरण के दौरान 500 रुपये के पुराने नोट बुजुर्गों को बांटने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है कि वृद्धा पेंशन वितरण के दौरान बिहार के औरंगाबाद जिले में करीब 2.5 लाख रुपये मूल्य के 500 के पुराने नोट वितरित किये गये हैं.
इससे पहले गुरुवार को बिहार के बेगूसराय के बखरी बाजार निवासी और चावल के कारोबारी कैलाश टिबड़ी वाले ने अपने चालू खाते में करीब 49 हजार रुपये का नकली नोट जमा कराने जा रहा था. बैंक के शाखा प्रबंधक चंद्र शेखर प्रसाद सिंह ने ही इस बात की सूचना पुलिस को दी थी. हालांकि, इस मामले में स्थानीय पुलिस गहनता से जांच करने में जुटी है.