13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोलर लाइट समेत अन्य योजनाओं में हुए घोटाले !

औरंगाबाद शहर : देव प्रखंड के दुलारे और इसरौर पंचायत में सोलर लाइट लगाने व अन्य योजनाओं में बड़े घोटाले की आशंका जतायी जा रही है. इसरौर पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य व गांववालों ने इसकी शिकायत बीडीओ से की थी. बीडीओ द्वारा करायी गयी जांच में इन आरोपों की पुष्टि होते दिख रही है. […]

औरंगाबाद शहर : देव प्रखंड के दुलारे और इसरौर पंचायत में सोलर लाइट लगाने व अन्य योजनाओं में बड़े घोटाले की आशंका जतायी जा रही है. इसरौर पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य व गांववालों ने इसकी शिकायत बीडीओ से की थी. बीडीओ द्वारा करायी गयी जांच में इन आरोपों की पुष्टि होते दिख रही है. बताया जा रहा है कि कई योजनाओं में बगैर काम पूरा कराये प्रतिवेदन सौंप दिया गया है. बीडीओ ने दोनों पंचायतों के पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण मांगा है. बताया जा रहा है दोनों पंचायतों के पंचायत सचिव का प्रभार कामेश राम के जिम्मे है.
बीडीओ ने बताया कि इस मामले की जांच कनीय अभियंता से करायी गयी, जिससे पता चला कि 17 योजनाओं में कोई कार्य ही नहीं किया गया है. बीडीओ ने बताया कि पंचायत सचिव द्वारा दिये गये प्रतिवेदन में 26 सोलर लाइट को पूर्ण दर्शाया गया है, लेकिन उसमें कई धरातल पर दिखी ही नहीं. ग्राम पंचायत दुलारे में कई योजनाओं पर कार्य प्रारंभ ही नहीं किया गया है. जबकि, किसी भी चापाकल के चारों तरफ फर्श का निर्माण नहीं किया गया था. उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही और गैरजिम्मेदाराना कार्य से पंचायत का विकास कार्य तो बाधित हुआ. कई कार्यों की समयसीमा भी समाप्त हो गयी और कार्य के नाम पर श्रीगणेश भी नहीं हुआ. इस मामले में देव के प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार शक्तिधर ने पंचायत सचिव कामेश राम से स्पष्टीकरण पूछा है और स्पष्ट कहा है कि सात दिन के भीतर सभी छह बिंदुओं पर अपना बिंदुवार स्पष्टीकरण अनुपालन सहित प्रस्तुत करें.
सभी बिंदू आपके खिलाफ हैं और कार्य करने की शैली पर प्रश्न खड़ा करते हैं. यही नहीं बीडीओ ने यह भी कहा है कि आदेश का भी उल्लंघन बार-बार किया जाता है, लेकिन इस बार स्पष्टीकरण का जल्द जवाब दें.
बीडीओ ने कामेश राम को भेजे पत्र में कहा है कि ग्राम पंचायत इसरौर के मुखिया, वार्ड सदस्य एवं ग्रामीणों ने पत्र लिख कर जानकारी दी थी कि बगैर कार्य कराये धनराशि का घोटाला कर लिया गया है. बीडीओ ने कहा कि अभी पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण मांगा गया है. अगर स्पष्टीकरण नहीं देते हैं, या उसमें त्रुटि होती है, तो उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारी को लिखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें