पूर्व सांसद के निधन पर जगह-जगह हुईं शोकसभाएं

औरंगाबाद सदर. पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिन्हा की पत्नी व वैशाली की पूर्व सांसद किशोरी सिन्हा के निधन पर लगातार दूसरे दिन दुख व्यक्त करनेवालों का तांता लगा रहा. शहर के विभिन्न सामाजिक संगठन व राजनीतिक पार्टियों ने पूर्व सांसद के निधन पर शोकसभा आयोजित की और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. भारतीय युवा कांग्रेस कार्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2016 1:17 AM
औरंगाबाद सदर. पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिन्हा की पत्नी व वैशाली की पूर्व सांसद किशोरी सिन्हा के निधन पर लगातार दूसरे दिन दुख व्यक्त करनेवालों का तांता लगा रहा.
शहर के विभिन्न सामाजिक संगठन व राजनीतिक पार्टियों ने पूर्व सांसद के निधन पर शोकसभा आयोजित की और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. भारतीय युवा कांग्रेस कार्यालय में एक शोकसभा आयोजित की, जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित स्थानीय विधायक आनंद शंकर सिंह, कांग्रेस नेता देव नारायण यादव, प्रदीप सिंह, कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष अभिजीत सिंह, अजय सिंह, निरंजन सिन्हा, हबीब अख्तर, पिंटू सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित हुए. इधर, जदयू के पूर्व महासचिव व जिला प्रवक्ता तेजेंद्र कुमार सिंह ने भी पूर्व सांसद के निधन पर शोक जताया. शोक जतानेवालों में जदयू के वरिष्ठ नेता प्रमोद सिंह चंद्रवंशी, अजिताभ कुमार रिंकु, निलमणी कुमार, ओंकारनाथ सिंह, सत्येंद्र सिंह चंद्रवंशी शामिल हैं.
वहीं, महाराणा प्रताप सेवा संस्थान में भी शोकसभा की गयी. अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष जगदीश सिंह ने की. इस मौके पर अनिल सिंह, श्रीराम सिंह, जगन्नाथ सिंह, परमेश्वर प्रसाद, उदय कुमार सिंह, तारकेश्वर प्रसाद सिंह, अजीत सिंह, मनोरमा पासवान, राजेंद्र कुमार सिंह, बैजनाथ सिंह, कृष्णदेव सिंह, योगेंद्र कुमार सिंह ने गहरी संवेदना व्यक्त की.
संबंधित खबरें पेज पांच पर भी.

Next Article

Exit mobile version