अपराध. जल्द ही होना था नयी स्वास्थ्य सेवा का उद्घाटन
अस्पताल की छत के सहारे अंदर दाखिल हुए थे अपराधी
एसी के वायर, गैस पाइप समेत अन्य कई सामान भी चुराये
औरंगाबाद नगर : बीती रात सदर अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध मारते हुए अज्ञात चोरों ने सदर अस्पताल की आइसीयू से संबंधित कई सामान चुरा लिये. इसके बाद से सदर अस्पताल के आइसीयू का निर्माण कार्य प्रभावित हो गया है और अब इसे तैयार होने में काफी वक्त लगने की उम्मीद है.
मिली जानकारी के अनुसार लाखों रुपये की लागत से सदर अस्पताल में आइसीयू मशीन बैठायी जा रही थी और उसके लिए कई महंगी मशीनें व एसी सदर अस्पताल में मंगाये गये थे. लेकिन, इस पर चोरों की नजर पहले से गड़ चुकी थी और मौका पाकर चोरों ने आखिरकार कई महंगे सामान की चोरी कर ली. सदर अस्पताल के आइसीयू का उद्घाटन कुछ दिनों में होना था.
जिसके लिये आइसीयू वार्ड में कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा था, इसी बीच अज्ञात चोरों ने सोमवार की रात सदर अस्पताल के छत पर चढ़ गये, जहां से दो एसी के वायर, गैस पाइप सहित अन्य उपयोगी सामान की चोरी कर ली. इसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये से अधिक बतायी जा रही है. इस संबंध में पूछे जाने पर सदर अस्पताल के हेल्थ मैनेजर हेमंत राजन ने बताया कि आइसीयू में चोरी की घटना घटी है, जिसकी छानबीन अस्पताल प्रशासन कर रहा है और इसकी सूचना नगर थाने को भी दे दी गयी है.
इसके अलावे सदर अस्पताल की सुरक्षा में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में इस तरह से चोरों का उत्पात मचाना शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है.
इस चोरी के अलावे रविवार की भी एक सेवानिवृत्त हवलदार के यहां भी चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया था और पुलिस इस मामले में अब तक कुछ कर भी नहीं पायी थी और दूसरी चोरी की घटना घट गयी. ऐसे में शहर में लगातार हो रहे चोरी पर लोग सशंकित हैं.