सदर अस्पताल में चोरी की जांच संवेदक व डीएस से हुई पूछताछ
औरंगाबाद सदर : सदर अस्पताल परिसर में लग रहे आइसीयू मशीन के सामान चोरी की जांच करने बुधवार को नगर थानाध्यक्ष राजेश कुमार वर्णवाल दल-बल के साथ पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन की. थानाध्यक्ष करीब एक घंटे से उपर सदर अस्पताल में रूके और चोरी के बिंदू पर आइसीयू के निर्माण कर रहे संवेदक […]
औरंगाबाद सदर : सदर अस्पताल परिसर में लग रहे आइसीयू मशीन के सामान चोरी की जांच करने बुधवार को नगर थानाध्यक्ष राजेश कुमार वर्णवाल दल-बल के साथ पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन की. थानाध्यक्ष करीब एक घंटे से उपर सदर अस्पताल में रूके और चोरी के बिंदू पर आइसीयू के निर्माण कर रहे संवेदक से लेकर उपाधीक्षक से पूछताछ की. यही नहीं, सदर अस्पताल की सुरक्षा में तैनात रिटायर्ड आर्मी के जवानों से भी चोरी के बिंदु पर बातचीत की.
इस दौरान नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी कैसे हुई है और कहां पर अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था में चूक हुई है, सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. जो भी लोग इस घटना में संलिप्त होंगे उन्हें बख्शा नहीं जायेगा, बल्कि कार्रवाई की जायेगी. नगर थानाध्यक्ष के साथ दारोगा दशरथ सिंह शामिल थे. 19 दिसंबर की रात अज्ञात चोरों ने सदर अस्पताल के आइसीयू से हजारों रुपये का सामान चुरा लिया था. हालांकि, न तो अस्पताल प्रबंधन द्वारा केस किया गया था और न ही आइसीयू में निर्माण करा रही संवेदक द्वारा. लेकिन, ‘प्रभात खबर’ में खबर छपते ही नगर थानाध्यक्ष जांच करने अस्पताल पहुंचे.