औरंगाबाद. व्यवहार न्यायालय परिसर गुरुवार की दोपहर उस समय रणक्षेत्र में बदल गया, जब कोर्ट के तारीख पर पहुंचे लड़का व लड़की पक्ष के लोग आपस में ही भिड़ गये. इसी बीच नगर थाना की पुलिस पहुंच गयी और दोनों पक्षों से चार लोगों को हिरासत में लेकर थाने लायी. लड़के के पिता हरेराम पासवान, मां उर्मिला देवी व चाची किरण देवी और लड़की के चाचा मनोज पासवान से पूछताछ की गयी. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाये.
मामला यह है कि रफीगंज प्रखंड के खडवा गांव के हरेराम पासवान के पुत्र शशि कुमार की शादी फरवरी 2016 में रायपुरा गांव के विनय पासवान की पुत्री आरती कुमारी से हुई थी. शादी के कुछ माह बाद ही लड़का व लड़की पक्ष के लोगों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया. विवाद का कारण बनी लड़के की दूसरी शादी. जब लड़की पक्ष को यह पता चला कि शशि दिल्ली में रहने के दौरान ही कंचन नामक एक लड़की से शादी कर चुका है, तो विवाद शुरू हो गया.
इस मामले में आरती के बयान पर मुफस्सिल थाना में एक प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही थी और मामला कोर्ट में चल रहा था. तारीख दर तारीख दोनों पक्ष के लोग न्यायालय में हाजिरी लगा रहे थे. गुरुवार को भी दोनों पक्ष कोर्ट में पहुंचे थे. इसी बीच दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और फिर मामला मारपीट में तब्दील हो गया.