बदलते वक्त के साथ सुधर रही महिलाओं की स्थिति

बेटी बचाओ अभियान के तहत विद्या निकेतन में हुआ कार्यक्रम दाउदनगर अनुमंडल : बेटी समाज का आईना होती है. वेद और पुराणों में महिलाओं को देवी का रूप दिया गया है. वर्तमान परिवेश में हम सबों ने समाज को विभिन्न भागों में विभक्त कर दिया है. इसलिए सुदूर ग्रामीण परिवेश में महिलाओं की स्थिति आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2016 7:29 AM
बेटी बचाओ अभियान के तहत विद्या निकेतन में हुआ कार्यक्रम
दाउदनगर अनुमंडल : बेटी समाज का आईना होती है. वेद और पुराणों में महिलाओं को देवी का रूप दिया गया है. वर्तमान परिवेश में हम सबों ने समाज को विभिन्न भागों में विभक्त कर दिया है. इसलिए सुदूर ग्रामीण परिवेश में महिलाओं की स्थिति आज भी बहुत अच्छी नहीं है. उक्त बातें विद्या निकेतन के सीएमडी सुरेश कुमार गुप्ता ने ‘प्रभात खबर’ द्वारा आयोजित ‘बेटी बचाओ अभियान’ में कही. उन्होंने कहा कि आज भी देश में कई ऐसी जनजातियां हैं, जहां शिक्षा की किरणें अभी तक नहीं पहुंच पायी हैं. स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली सुविधा नहीं पहुंची है. इसके अभाव में देश का एक भू-भाग पिछड़ रहा है. इसके कारण महिलाएं पूरी तरह सशक्त नहीं बन पा रही हैं. पिछले दस वर्षों के आंकड़ों पर यदि नजर डाली जाये, तो महिलाओं की स्थिति में काफी सुधार आया है.
विभिन्न प्रतियोगिताओं में महिलाएं अपना परचम लहरा रही है. प्रभात खबर की पहल के साथ अन्य संस्थाओं को भी आगे आना होगा. संस्था के सीइओ आनंद प्रकाश ने कहा कि हर घर में बच्चों के परवरिश में महिलाओं का अत्यधिक योगदान होता है. इसलिए आज के समय में बच्चों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है और यह काम एक मां ही कर सकती है.
समाज कल्याण मंत्रालय के एक रिपोर्ट के अनुसार देश में करीब 30 प्रतिशत महिलाएं साक्षरता दर से काफी पीछे हैं. जागरूकता के साथ इनके बीच शिक्षा की रोशनी लानी होगी. डिप्टी सीइओ विद्या सागर ने कहा कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों के मुकाबले कम नहीं है. यह अभियान बेटी बचाने व भ्रूणहत्या पर रोक लगाने के लिए जागरूकता लाने में मील का पत्थर साबित होगा.
समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य सरयू प्रसाद ने की. इस मौके पर शिक्षिका रमारानी जैन, किरण जैन, हसरत जहां, सुमन कुमारी, रिंकी कुमारी, किरण अखौरी, सुनीता देवी, शिक्षक लालमोहन सिंह, राजेश कुमार, सूबा लाल, अवधेश प्रसाद, राजेश पांडेय प्रमुख रूप से मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version