जुलाई तक मिलेगा ” दो करोड़ का स्टेडियम
औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद शहर के गांधी मैदान को एक आधुनिक स्टेडियम के रूप में बदलने की कवायद तेज होती जा रही है. एनपीजीसी और बीआरबीसीएल बिजली कंपनी के सौजन्य से बननेवाले इस स्टेडियम के निर्माण पर दो करोड़ रुपये खर्च होंगे. जल्द ही इसका कार्य भी शुरू होने की उम्मीद जतायी जा रही है़ […]
औरंगाबाद कार्यालय : औरंगाबाद शहर के गांधी मैदान को एक आधुनिक स्टेडियम के रूप में बदलने की कवायद तेज होती जा रही है. एनपीजीसी और बीआरबीसीएल बिजली कंपनी के सौजन्य से बननेवाले इस स्टेडियम के निर्माण पर दो करोड़ रुपये खर्च होंगे. जल्द ही इसका कार्य भी शुरू होने की उम्मीद जतायी जा रही है़
जुलाई 2017 तक स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. यह स्टेडियम इस राज्य के लिए ही नहीं बल्कि देश के लिए गौरवशाली होगा. अपने आप में इसकी अलग पहचान होगी. इस स्टेडियम में सुंदर सा पार्क, आधुनिक लाइब्रेरी, आकर्षक भवन और हॉल के साथ-साथ यहां एक अाध्यात्मिक केंद्र भी होगा. जिमनेजियम की व्यवस्था के साथ-साथ वॉल्किंग ट्रैक के अलावे सभी तरह के खेल यहां खेले जायेंगे. कहा जा रहा है कि यह स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय खेलों के लायक होगा. यहां क्रिकेट, हॉकी, कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल, बैडमिंटन जैसे खेल देखने को मिलेंगे. गांधी मैदान को एक स्टेडियम में तब्दील करने के प्रयास को डीएम कंवल तनुज ने गति दी. गांधी मैदान की बदहाली की खबरों से आहत डीएम ने इसके स्वरूप को संवारने के लिए औरंगाबाद में बिजलीघर लगा रही कंपनी बीआरबीसीएल और एनपीजीसी परियोजना के प्रबंधन से इस मामले में विचार-विमर्श किया. दोनों बिजली कंपनियां यहां स्टेडियम निर्माण के लिए सहमत हो गयीं. इसके बाद कुशल इंजीनियरों को बुलाया गया और स्टेडियम का नक्शा तैयार कराया गया.
नक्शे का अंतिम स्वरूप किया गया प्रदान : औरंगाबाद के गांधी मैदान में बननेवाले आधुनिक स्टेडियम का नक्शा तैयार हो चुका है. नक्शे के स्वरूप को अंतिम रूप दिया जा चुका है. जिलापदाधिकारी कंवल तनुज ने जानकारी देते हुए बताया कि नक्शा तैयार हो चुका है. टेंडर की प्रक्रिया शीघ्र ही पूरी कर ली जायेगी, इसके बाद स्टेडियम निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जायेगा.
महात्मा गांधी का होगा स्मारक : गांधी मैदान में बननेवाले स्टेडियम में एक सुंदर सा मंच होगा, मंच के समीप ही देश आजादी के नायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का स्मारक होगा. स्मारक के बगल में पार्क और पार्क के बगल में भव्य व आकर्षक भवन होगा, जिसमें छात्र-छात्राओं के लिए समय-समय पर प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जायेंगी. इनके अलावे अन्य कई सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी.
कई मायनों में अनूठा होगा स्टेडियम, मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन !
गांधी मैदान में बननेवाले आधुनिक स्टेडियम का स्वरूप सुंदर हो और इसे औरंगाबाद ही नहीं, इस राज्य की शान-शौकत को बढ़ानेवाला हो. इसका नाम देश के जाने-माने स्टेडियमों की तरह लिया जाये और इसे देखने के लिए पर्यटक भी पहुंचें. यह सोच है जिला पदाधिकारी कंवल तनुज की. इनकी यह भी इच्छा है कि यह स्टेडियम जब बन कर तैयार हो जाये, तो इसे मुख्यमंत्री एक बार जरूर देखें. हालांकि, उन्होंने इसके आगे कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह माना जा रहा है कि इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री के हाथों कराया जा सकता है.
स्टेडियम में होगी टहलने की सुविधा, अंदर होगा खूबसूरत पार्क भी, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
गांधी मैदान में बननेवाले आधुनिक स्टेडियम का निर्माण शीघ्र ही प्रारंभ होनेवाला है. यहां के लोगों में स्टेडियम निर्माण को लेकर काफी उत्साह है. लोग इस बात से काफी प्रसन्न है कि कल तक जो भूमि वीरान पड़ी थी, उस पर एक खूबसूरत स्टेडियम का निर्माण होने जा रहा है.
यहां के बुजुर्गों में प्रसन्नता इस बात को लेकर है कि स्टेडियम के भीतर वाॅकिंग ट्रैक होगा, जिस पर सुबह में टहलने और घुमने का अवसर मिलेगा. टहलने के समय स्टेडियम के भीतर बागों में लगे फूलों की महक मन को मुग्ध कर देगी. घूमते-घूमते हुए अगर थक गये, तो पार्क की सैर कर लेंगे. पार्क से अगर मन भर गया, तो लाइब्रेरी में रखी पुस्तकों के साथ बैठ जायेंगे. अगर किताबें पढ़ने की इच्छा नहीं हुई, तो कुछ योगासन कर लेंगे. योगासन अगर कर लिया, तो फिर इच्छा हुई, तो खेल भी खेल लेंगे.
नक्सलग्रस्त जिले में स्टेडियम बनने से खेलप्रेमियों में खुशी का माहौल
अतिनक्सलग्रस्त औरंगाबाद जिले में एक आधुनिक स्टेडियम का निर्माण होना न तो किसी ने स्वप्न में देखा था और न यहां के खेलप्रेमी या युवाओं ने सोचा था. आधुनिक स्टेडियम निर्माण की जब चर्चा शुरू हुई, तो लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था कि इस तरह का स्टेडियम यहां बनेगा. लेकिन, दोनों बिजली कंपनियों के इंजीनियरों के द्वारा इसका खाका तैयार किया जाने लगा और नक्शे का अंतिम स्वरूप प्रदान किया गया, तो यहां के खेलप्रेमी और युवा उत्साह से झूम उठे हैं.