ट्रक के धक्के से वृद्धा की गयी जान, बहू जख्मी

सड़क के किनारे खड़ी होकर बहू से कर रही थी बात हसपुरा :प्रखंड के पचरूखिया बाजार के दाउदनगर रोड में लगभग 65 वर्षीय एक वृद्धा सुभगिया कुंवर की मौत ट्रक की चपेट में आने से हो गयी. बताया जाता है कि वृद्धा आंख दिखाने दाउदनगर जा रही थी. मृतका हसपुरा थाना के इटवां गांव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2016 8:36 AM
सड़क के किनारे खड़ी होकर बहू से कर रही थी बात
हसपुरा :प्रखंड के पचरूखिया बाजार के दाउदनगर रोड में लगभग 65 वर्षीय एक वृद्धा सुभगिया कुंवर की मौत ट्रक की चपेट में आने से हो गयी. बताया जाता है कि वृद्धा आंख दिखाने दाउदनगर जा रही थी. मृतका हसपुरा थाना के इटवां गांव के सुरेश महतो की मां है.
पचरूखिया में अपने बहू के इंतजार में सड़क के किनारे खड़ी थी और बहू के आने के बाद सड़क किनारे बात कर कर रही थी, जहां सुभगिया कुंवर ट्रक की चपेट में आ गयी. वहीं ट्रक के धक्के से बहू रजंती देवी तथा पोता पिंटू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. शव व ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस पुलिस ने औपचारिकताएं पूरी की. प्रमुख संजय मंडल, उपप्रमुख अनिल आर्य ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए सरकार से पीड़ित परिवार की सहायता करने की मांग प्रशासन से की है. प्रमुख ने कहा कि पचरूखिया में भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था करने की जरूरत है.
बताया जाता है की पिंटू कुमार खुदवां थाना के मलवा गांव से अपनी पत्नी रजंती देवी को लेकर पचरूखिया आया था और दादी के साथ उसे दाउदनगर जाना था. इसी बीच परिवार हादसे का शिकार हो गया. पचरूखिया बाजार के ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के किनारे सब्जी बिकती है, जिससे बराबर हादसे होते रहते हैं.

Next Article

Exit mobile version