आतिशबाजी व डीजे के साथ खूब करेंगे धमाल
औरंगाबाद सदर : नववर्ष आने में कुछ ही पल शेष रह गये हैं. वर्ष 2016 विदा होनेवाला है और नया वर्ष 2017 एक नया उमंग लेकर आ रहा है. ऐसे में सबसे ज्यादा उत्साहित युवा न्यू इयर सेलिब्रेशन को लेकर आतिशबाजी व डीजे की धुन पर धमाल मचाने को तैयार हैं. कहीं युवा न्यू इयर […]
औरंगाबाद सदर : नववर्ष आने में कुछ ही पल शेष रह गये हैं. वर्ष 2016 विदा होनेवाला है और नया वर्ष 2017 एक नया उमंग लेकर आ रहा है. ऐसे में सबसे ज्यादा उत्साहित युवा न्यू इयर सेलिब्रेशन को लेकर आतिशबाजी व डीजे की धुन पर धमाल मचाने को तैयार हैं.
कहीं युवा न्यू इयर का सेलिब्रेशन कैलेंडर के पहली तारीख को पिकनिक मना कर करेंगे. नये वर्ष के स्वागत व पुराने वर्ष की विदाई के लिए पिछले एक महीने से चले रहे शहर के युवाओं की प्लानिंग अब पूरी होनेवाली है. शहर के विभिन्न जगहों पर अपने-अपने तरीके युवक-युवतियां नये वर्ष का स्वागत करेंगे. इसके लिए लोगों ने 31 दिसंबर की रात में आतिशबाजी का भी प्लान किया है और डीजे की धुन पर थिरकने की भी व्यवस्था की है. इसके अलावे एक जनवरी को पिकनिक के लिए भी लोगों ने जगह का चयन कर लिया है. शहर के पार्क व विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर लोग नये वर्ष के स्वागत में पिकनिक मनाने की तैयारी में हैं.
आतिशबाजी के साथ नये वर्ष का होगा स्वागत : शहर के रौट्रेक्ट क्लब के मेंबर अरुण कुमार, महेंद्र कुमार, मनीष कुमार, ललन कुमार, अनुज कुमार आदि बताते हैं कि नये वर्ष का जश्न लोग अपने-अपने तरीके से करते हैं. इस बार हम आतिशबाजी के साथ नये वर्ष का स्वागत करेंगे. 31 दिसंबर की रात 12 बजते ही नये वर्ष पर आतिशबाजी करते हुए वर्ष 2017 का स्वागत धूमधाम से किया जायेगा. इसके अलावे संस्था के सभी सदस्यों को नये वर्ष की बधाई भी दी जायेगी और उनके परिवार वालों से मिल कर नये वर्ष की खुशियां मनायी जायेंगी. इस संस्था के अलावे शहर के कई यूथ क्लब भी नये वर्ष का स्वागत आतिशबाजी के साथ करेंगे.
डीजे पर थिरकेंगे युवा : न्यू इयर सेलीब्रेशन के लिए शहर के कुछ युवाओं ने डीजे की अग्रिम बुकिंग करा रखी है. वे 31 दिसंबर की रात डीजे की धुन पर थिरकते हुए नये वर्ष का स्वागत करनेवाले हैं.
मो संजर, मनोज पाठक, रवि कुमार, अनुज कुमार ने बताया कि अपने दोस्तों के बीच डीजे साउंड सिस्टम लगा कर मौज मस्ती करते हुए नये वर्ष का स्वागत किया जायेगा. इस कार्यक्रम में दोस्त और उनके घर के बच्चे भी शामिल होंगे. व्यक्तिगत तौर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इनके अलावे शहर के स्कूल व काॅलेज के बच्चे भी डीजे की व्यवस्था किये हुए हैं, जो नये वर्ष के स्वागत पर मौज-मस्ती करते हुए धमाल मचानेवाले हैं.
होटल की भी चल रही अग्रिम बुकिंग : नये वर्ष पर मौज मस्ती व इसके सेलिब्रेशन के लिए लोगों ने होटल को भी अपना ठिकाना बनाया है. शहर के होटलों में पार्टी के आयोजन के लिए लोगों ने इसकी अग्रिम बुकिंग करा रखी है. होटलों के प्रति लोगों का रूझान देखते हुए होटल संचालकों ने भी अपने यहां विशेष व्यवस्था बनायी है. लोगों को किसी भी चीज के लिए नहीं भटकना पड़े, इसका खास ध्यान होटलों में रखा गया है. साथ ही, होटल संचालकों ने अपने रेस्टोरेंट में विशेष व्यवस्था भी की है.
औरंगाबाद नगर : नव वर्ष के अवसर पर जो लोग जाम से जाम टकराने का ख्वाब देख रहे हैं, वे सावधान हो जायें. क्योंकि, नये वर्ष की मस्ती में शराब का सेवन मंहगा पड़ सकता है. जिला पुलिस ने ऐसे लोगों से निबटने की पूरी तैयारी कर ली है. पुलिस ने ब्रेथ एनेलाइजर की व्यवस्था भी कर रखी है. इसके लिए सभी थानाध्यक्षों को विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश एसपी द्वारा जारी किया गया है. जानकारी देते हुए एसपी सत्यप्रकाश ने कहा कि नव वर्ष के दौरान शराब पीकर मौज मस्ती करनेवालों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. शहर से लेकर गांवों तक पुलिस की कड़ी नजर है. जिला मुख्यालय में 34 स्थानों को चिह्नित किया गया है, जहां पर पुलिस ब्रेथ एनेलाइजर के साथ रहेगी और इस रास्ते से आने-जानेवाले लोगों की जांच की जायेगी. इस दौरान जो लोग शराब के नशे में पाये जायेंगे, उन्हें सीधे जेल भेजा जायेगा.
इसके लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है. जिसकी मॉनिटरिंग एसपी स्वयं करेंगे. नव वर्ष के दौरान शराब का कारोबार व सेवन नही करें, इसके लिए प्रशासन बार-बार चेतावनी दे रहा है.
वही, शहर के होटलों व आयोजित कार्यक्रमों में भी पुलिस जाकर जांच करेगी. पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि हर हाल में शराबबंदी को लागू करना है. जिलेवासियाें से अपील करते हुए कहा कि लोग हंसी-खुशी के साथ नववर्ष का आनंद उठायें. एसपी ने आगे कहा कि पहले जो लोग शराब बेचने व पीने के आरोप में जेल जा चुके हैं और बाहर आने के बाद क्या कर रहे हैं, उनकी हर गतिविधि पर पुलिस नजर रख रही है.
साथ ही, उनलोगों का नाम गुंडा पंजी में भी दर्ज किया गया है. ताकि, भविष्य में उनका आचरण प्रमाणपत्र नहीं बन सके. इसके अलावे सभी थानाध्यक्षों को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. जिले के सभी थानों की पुलिस 31 दिसंबर से से एक जनवरी की पूरी रात तक रोड पर रहेगी और रास्ते से आने-जानेवालों की जांच करेगी.