आठ को होगी संगीत समिति की परीक्षा
औरंगाबाद सदर : प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद द्वारा हर वर्ष आयोजित होनेवाली परीक्षा इस बार आठ जनवरी 2017 को निर्धारित की गयी है. यह परीक्षा शहर के महाराजगंज रोड स्थित महेश एकेडमी के प्रांगण में कपिलदेव संगीत महाविद्यालय द्वारा ली जायेगी. जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक व संगीत प्रशिक्षक दिनेश पांडेय ने बताया कि यह […]
औरंगाबाद सदर : प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद द्वारा हर वर्ष आयोजित होनेवाली परीक्षा इस बार आठ जनवरी 2017 को निर्धारित की गयी है. यह परीक्षा शहर के महाराजगंज रोड स्थित महेश एकेडमी के प्रांगण में कपिलदेव संगीत महाविद्यालय द्वारा ली जायेगी. जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक व संगीत प्रशिक्षक दिनेश पांडेय ने बताया कि यह परीक्षा पहली से छठे वर्ग के लिए आयोजित की गयी है. इस परीक्षा में लगभग पूरे जिले से 625 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे.
प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद द्वारा ली जानेवाली परीक्षा में गायन, वादन, नृत्य, गिटार एवं सिंथेसाइजर शामिल है. इस परीक्षा में नियंत्रक के रूप में महाविद्यालय के रणविजय शर्मा, शिशिर कुमार पुरयियार, राजीव कुमार पांडेय, अनुप सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे. परीक्षा को लेकर महाविद्यालय में सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी और छात्र-छात्राओं के साथ पहुंचनेवाले अभिभावकों के लिए बैठने का अलग से प्रबंध किया गया है. इस परीक्षा में शामिल होनेवाले छात्रों को सूचना उपलब्ध करा दी गयी है.