13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल पर शराब के साथ पार्टी मनाना पड़ा महंगा, यह हुआ हाल

औरंगाबाद नगर : औरंगाबाद जिले के रिसियप थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान छह लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक पिस्तौल, तीन कारतूस व देशी शराब भी बरामद की है. यह उपलब्धि पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान शनिवार की रात मिली है. इससे संबंधित जानकारी देते हुए एसपी सत्यप्रकाश […]

औरंगाबाद नगर : औरंगाबाद जिले के रिसियप थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान छह लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक पिस्तौल, तीन कारतूस व देशी शराब भी बरामद की है. यह उपलब्धि पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान शनिवार की रात मिली है. इससे संबंधित जानकारी देते हुए एसपी सत्यप्रकाश ने बताया कि सदर एसडीपीओ पीएन साहू के नेतृत्व में पूरे जिले में वाहन चेकिंग अभियान थानों द्वारा चलाया जा रहा था. इसी क्रम में एक बोलेरो पर सवार छह अपराधी पकड़े गये. इनमें नगर थाने के गायत्रीनगर के रहनेवाले रंजीत तिवारी, रविरंजन कुमार सत्येंद्रनगर का रहनेवाला पिंटू कुमार सिंह,

पूरणगिरी, शाहपुर का रहनेवाला मनीष कुमार सिंह व मदनपुर थाने के महुआवां निवासी प्रभाकर कुमार सिंह शामिल हैं. रिसियप थानाध्यक्ष राम राज कुमार के नेतृत्व में रिसियप पीएनबी के पास वाहन चेकिंग चल रही थी. इसी बीच पुलिस को देखते ही बोलेरो पर सवार लोग भागने लगे. हालांकि, पुलिस ने पीछा कर इन्हें पकड़ लिया. वाहन की तलाशी में एक पिस्तौल, तीन कारतूस व देशी शराब बरामद की गयी. हालांकि, हथियार किसका था, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस ने सभी छह अपराधियों को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करायी. जांच के क्रम में सभी नशे में पाये गये हैं. एसपी ने बताया कि उक्त अपराधियों के विरुद्ध रिसियप थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
जन्मदिन की पार्टी के बाद कर रहे थे मस्ती, पुलिस को देख कर भागने में डिवाइडर से टकरायी कार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें