फॉर्म नहीं भरे जाने का विद्यार्थियों ने किया विरोध

दाउदनगर अनुमंडल : दाउदनगर कॉलेज में सोमवार को इंटरमीडिएट का फॉर्म नहीं भरे जाने की सूचना पाकर पहुंचे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेताओं व अन्य छात्रों ने विरोध जताते हुए प्राचार्य का घेराव किया और अविलंब फॉर्म भरने की मांग की. अभाविप के नगर मंत्री चंदन कुमार, कॉलेज उपाध्यक्ष सचिन भारती, संजीत कुमार, आकाश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2017 8:52 AM
दाउदनगर अनुमंडल : दाउदनगर कॉलेज में सोमवार को इंटरमीडिएट का फॉर्म नहीं भरे जाने की सूचना पाकर पहुंचे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेताओं व अन्य छात्रों ने विरोध जताते हुए प्राचार्य का घेराव किया और अविलंब फॉर्म भरने की मांग की.
अभाविप के नगर मंत्री चंदन कुमार, कॉलेज उपाध्यक्ष सचिन भारती, संजीत कुमार, आकाश कुमार, रोशन कुमार, संतोष अमन, सोनू पांडेय, शेखर सुमन आदि का कहना था कि 9 जनवरी तक बिना विलंब दंड के और 11 जनवरी तक विलंब दंड के साथ फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित है.कॉलेज प्रबंधन द्वारा कहा जा रहा है कि शनिवार तक ही बिना विलंब दंड के फॉर्म भरने की तिथि कॉलेज में थी.सोमवार को फॉर्म का मिलान करना है. इस कारण फॉर्म नहीं भरा जा रहा है. अभाविप नेताओं का कहना था कि कॉलेज में आये दूरदराज के छात्र-छात्राओं को रोज आने जाने में परेशानी होती है. इसलिए उनका वांछित कागजात व शुल्क बिना विलंब दंड के ही लिया जाये.
इस संबंध में पूछे जाने पर प्राचार्य डा गणेश महतो ने बताया कि छात्र नेताओं को समझा दिया गया है. अंतिम तिथि कॉलेज के लिए होती है और उस दिन हिसाब मिलाने, चालान भरने, चालान जमा करने समेत अन्य प्रक्रियाओं में पूरा समय बीत जाता है.
महिला कॉलेज में 1130 छात्राओं ने भरे फॉर्म : अनुमंडल मुख्यालय के एक मात्र महिला महाविद्यालय दाउदनगर में शनिवार तक बिना विलंब दंड के 1130 छात्राओं द्वारा फॉर्म भरा गया है. कॉलेज में उपलब्ध कंप्यूटर व इंटरनेट द्वारा इन छात्राओं का फॉर्म ऑनलाइन किया गया. कला संकाय में 388 रेगुलर, 187 फेल, विज्ञान संकाय में 445 रेगुलर, 98 फेल व 12 प्राइवेट छात्राओं का फॉर्म ऑनलाइन हो गया है. व्याख्याता यशलोक कुमार ने बताया कि 100 नियमित छात्राएं अभी तक अपना फॉर्म नहीं भर पायी हैं. अब विलंब दंड के साथ उनका फॉर्म जमा होगा.
जमा हुए 173 फॉर्म : अशोक इंटर स्कूल में कला संकाय में 110 रेगुलर छात्रों का तथा विज्ञान संकाय में 63 छात्रों का फॉर्म ऑनलाइन हो चुका है. प्राचार्य श्रवण कुमार संत ने बताया कि कला में दो एवं विज्ञान में तीन विद्यार्थी फॉर्म भरने के लिए शेष बचे हैं. दो प्राइवेट विद्यार्थियों द्वारा भी फॉर्म भरा गया है.

Next Article

Exit mobile version