जांच में गायब मिले कई शिक्षक

औरंगाबाद नगर : सदर प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय जम्होर में अधिकांश शिक्षक समय पर नही आते. इससे बच्चो की पठन-पाठन प्रभावित होती है. मंगलवार को कुछ ग्रामीणों ने इसकी शिकायत करते हुये कहा कि इस विद्यालय में हमेशा शिक्षको की मनमानी चलती है. सरकार के निर्देश का न तो यहां पालन होता है और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2017 8:30 AM

औरंगाबाद नगर : सदर प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय जम्होर में अधिकांश शिक्षक समय पर नही आते. इससे बच्चो की पठन-पाठन प्रभावित होती है. मंगलवार को कुछ ग्रामीणों ने इसकी शिकायत करते हुये कहा कि इस विद्यालय में हमेशा शिक्षको की मनमानी चलती है.

सरकार के निर्देश का न तो यहां पालन होता है और न ही शिक्षको का आने-जाने का कोई समय निर्धारित है. इस विद्यालय में दर्जनो शिक्षक कार्यरत है, पर मंगलवार को चार शिक्षको को छोड सभी गायब थे. गायब रहने वालो में महावीर प्रसाद, निर्मला कुमारी, बिंदा कुमारी, पूनम कुमारी, चंद्रकांता कुमारी, प्रीति सिंह, अमृता कुमारी शामिल हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम ने बताया कि ऐसी कोई शिकायत नही मिली थी, अगर इस विद्यालय की हालात यह है तो तुरंत इसकी जांच कराई जायेगी और जो भी शिक्षक समय का पालन नही करते हैं उनपर कडी कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version