सूची में एक वार्ड से 500 लोग गायब धोखा. चुनाव में लापरवाही
अप्रैल में निर्धारित है नगर पर्षद व नगर पंचायत का चुनाव औरंगाबाद कार्यालय : नगर पर्षद व नगर पंचायत का चुनाव इसी वर्ष अप्रैल में होगा. इसको लेकर तैयार की गयी मतदाता सूची से शहर के कई लोगों के नाम गायब हैं. यह स्थिति सभी वार्डों में है. सबसे गंभीर मामला वार्ड नंबर 29 का […]
अप्रैल में निर्धारित है नगर पर्षद व नगर पंचायत का चुनाव
औरंगाबाद कार्यालय : नगर पर्षद व नगर पंचायत का चुनाव इसी वर्ष अप्रैल में होगा. इसको लेकर तैयार की गयी मतदाता सूची से शहर के कई लोगों के नाम गायब हैं. यह स्थिति सभी वार्डों में है. सबसे गंभीर मामला वार्ड नंबर 29 का है. यहां के लगभग 500 लोगों के नाम सूची में है ही नहीं. जबकि इन मतदाताओं ने विधानसभा चुनाव में मताधिकार का प्रयोग किया था. नगर परिषद चुनाव में भी ये भी वोट डाल चुके हैं. वार्ड नंबर 29 की परिसीमा उत्तर में भरत साव की गली, दक्षिण में पुराना जीटी रोड, पूरब में अदरी नदी और पश्चिम में धरनीधर रोड है. इसी वार्ड से शाहपुर नाला गुजरा है. पश्चिम और उत्तर में रहनेवाले नंदकिशोर मेहता, मो असलम, डाॅ एहसान, मो खालिज, मो जुबैर, रामनरेश मेहता, रामानुज सिंह, पंकज गुप्ता जैसे अनेकों लोग हैं जिनके परिवार का ही नाम मतदाता सूची में नहीं है.
लोगों का कहना है कि नगर पर्षद चुनाव में ही नाम काटने व जोड़ने का खेल होता है. कुछ लोग अपने फायदे के लिये ऐसा करते हैं. इन लोगों का यह भी कहना था कि हमलोग इसके लिए आवेदन देंगे और आवश्यकता हुई, तो सक्षम पदाधिकारी से मिल कर अपना दावा प्रस्तुत करेंगे. वार्ड नंबर 31, 32 और 33 में भी कई मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में नहीं होने की जानकारी मिली है. इस क्षेत्र के भी मतदाताओं का कहना है कि विधानसभा चुनाव में मतदाता सूची में नाम था, मतदान भी किया था, लेकिन इस बार सूची में खामियां हैं.
14 फरवरी को जारी होगी सूची
अभी की जो मतदाता सूची है, इसके आधार पर चुनाव नहीं कराये जायेंगे, बल्कि विधानसभा चुनाव की जो मतदाता सूची थी, उसी के आधार पर मतदाता सूची बनेगी. इसका प्रकाशन 14 फरवरी को कर दिया जायेगा. इसके बाद अगर किसी का नाम छूट गया, हो या नाम गलत हो, तो शिकायत कर सकते हैं. उसी के आधार पर उनके दावे का निष्पादन किया जायेगा. इसके लिए 14 से 28 फरवरी का समय निर्धारित कर दिया गया है. 28 फरवरी के बाद नये सिरे से मतदाता सूची जारी की जायेगी.
मुकेश कुमार मुकुल, उप निर्वाची पदाधिकारी