लिटिल चैंप में अनिकेत बिखेरेंगे सुरों का जलवा

20 जनवरी को मुंबई में गायेंगे गीत औरंगाबाद सदर : ऐसा पहली बार होगा जब औरंगाबाद का एक नन्हा बालक अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने सुरों का जलवा बिखेरेगा. माली थाना क्षेत्र के सिमरा गांव निवासी सुजीत कुमार सिंह के 11 वर्षीय पुत्र अनिकेत कुमार को यह मौका मिला है. औरंगाबाद डीएवी स्कूल के पांचवीं कक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2017 5:36 AM

20 जनवरी को मुंबई में गायेंगे गीत

औरंगाबाद सदर : ऐसा पहली बार होगा जब औरंगाबाद का एक नन्हा बालक अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने सुरों का जलवा बिखेरेगा. माली थाना क्षेत्र के सिमरा गांव निवासी सुजीत कुमार सिंह के 11 वर्षीय पुत्र अनिकेत कुमार को यह मौका मिला है. औरंगाबाद डीएवी स्कूल के पांचवीं कक्षा का छात्र अनिकेत अपने चार साल के कड़े प्रशिक्षण और रियाज से आज टीवी के द्वारा आयोजित रियलिटी शो ‘सारेगमप के लिटिल चैंप’ में अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरेंगे. इससे पहले भी अनिकेत का चयन इंडियन आइडल के फाइनल राउंड के लिए हुए था.

सुरों में उतार-चढ़ाव के कारण इस मंच पर वो पिछड़ गया था. 20 जनवरी को लिटिल चैंप के लिये मुंबई में अनिकेत अपने गीत गाने वाले है. इनकी प्रसिद्धि पर मां नीरज देवी, कपिलदेव संगीत महाविद्यालय के गुरुदेव दिनेश पांडेय ने अनिकेत को आशीर्वाद दिया है. गुरु रणविजय शर्मा, शिशिर कुमार पुरइयार, व्यवस्थापक राजीव कुमार पांडेय, सौरभ सम्राट, निरंजन विद्यार्थी, चंदन कुमार सिंह ने अनिकेत को शुभकामनाएं दी है. अनिकेत के पिता सुजीत ने बताया कि बचपन से ही इसकी रुचि गाने में थी. 20 से 25 जनवरी तक आयोजित होनेवाले लिटिल चैंप में अनिकेत अपने सुरों को साधते नजर आयेंगे.

Next Article

Exit mobile version