पोस्टर साट कर मछली पालकों को दी धमकी
औरंगाबाद कार्यालय : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव में शरारती तत्वों द्वारा पोस्टर चिपका कर मछली पालकों को धमकी दी गयी है. पोस्टर ललित प्रसाद व उनके सहयोगियों के नाम पर लिखा गया है. कहा गया है कि आज से 13 दिन पूर्व संदेश भेजा गया था, बावजूद जवाब नहीं मिला. आपके द्वारा गांव […]
औरंगाबाद कार्यालय : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव में शरारती तत्वों द्वारा पोस्टर चिपका कर मछली पालकों को धमकी दी गयी है. पोस्टर ललित प्रसाद व उनके सहयोगियों के नाम पर लिखा गया है. कहा गया है कि आज से 13 दिन पूर्व संदेश भेजा गया था, बावजूद जवाब नहीं मिला. आपके द्वारा गांव का विकास अवरूद्ध कर दिया गया है.
गांव के आय का श्रोत जिस संसाधन से हो सकता है उस पर कब्जा जमाये बैठे हैं. पिछली शर्त के अनुसार 35 प्रतिशत कम लगता है, तो मछली का पैसा 75 हजार गांव को दे दें. इस गांव के पोखरे को सार्वजनिक कर दें, अन्यथा जो भी होगा उसका उत्तरदायी आप स्वयं होंगे. इस परचे से ललित प्रसाद एवं उनके परिजन परेशान है. इस बाबत पुलिस से शिकायत की गयी है. एसडीपीओ पीएन साहू ने कहा कि यह गांव के ही शरारती तत्वों का काम है.