21 को सात लाख लाेग थामेंगे एक-दूसरे के हाथ

औरंगाबाद नगर : 21 जनवरी को शराबबंदी को लेकर राज्य में बननेवाली मानव शृंखला की तैयारी में प्रशासनिक महकमा जुटा है. जिला से पंचायतस्तर तक बैठकें हाे रही हैं. रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जिले में 371 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनेगी. इसमें सात लाख से अधिक लोग एक-दूसरे का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2017 5:37 AM

औरंगाबाद नगर : 21 जनवरी को शराबबंदी को लेकर राज्य में बननेवाली मानव शृंखला की तैयारी में प्रशासनिक महकमा जुटा है. जिला से पंचायतस्तर तक बैठकें हाे रही हैं. रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जिले में 371 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनेगी. इसमें सात लाख से अधिक लोग एक-दूसरे का हाथ थामेंगे.

सभी शराबबंदी काे सफल बनाने का संकल्प लेंगे. इसको लेकर रविवार को गेट स्कूल के खेल मैदान में जिलाधिकारी कंवल तनुज, पुलिस अधीक्षक डाॅ सत्यप्रकाश ने जिले भर के सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के अलावा अन्य विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

भारी वाहनों के प्रवेश पर लगायी गयी रोक
डीएम कंवल तनुज ने कहा कि 371 किलोमीटर में मानव शृंखला बनेगी. उसका मेन रूट का निर्धारण किया गया है. यह रोहतास की सीमा से बारुण, जसोइया मोड़, ओबरा, दाउदनगर होते हुए अरवल जिले की सीमा तक 62 किलोमीटर होगी. जिले के अन्य पथों शृंखला बनेगी. इसमें स्कूली बच्चे, जीविका, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा, टोला सेवक, साक्षरता कर्मचारियों के साथ-साथ त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि व गणमान्य लोग शामिल होंगे. जरूरत के अनुसार वाहनों की व्यवस्था की जायेगी. एक किलोमीटर पर सेक्टर बनेगा.चार किलोमीटर पर जोन, सुपर जोन बनाया गया है. यहां पदाधिकारी मॉनीटरिंग करेंगे. यह सुनिश्चित करेंगे कि किस विद्यालय के बच्चे कहां से कहां तक हैं. यह बिहार के लिए ऐतिहासिक मानव शृंखला है, जो पूरे विश्व के लोग देखेंगे. इसका पूर्वाभ्यास 17 जनवरी को किया जायेगा. एसपी डाॅ सत्यप्रकाश ने कहा कि बाॅर्डर एरिया पर बैरियर लगाये जायेंगे. भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगा. मौके पर डीडीसी संजीव सिंह, डीइओ यदुवंश राम, एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, एसडीपीओ पीएन साहू, सिद्धेश्वर विद्यार्थी, बीडीओ आदि थे.

Next Article

Exit mobile version