घास काटने गयी महिला की हत्या
शक के आधार पर पुलिस ने एक को हिरासत में लिया औरंगाबाद कार्यालय : बारुण थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव के बधार में 60 वर्षीय वृद्ध महिला कामेश्वरी देवी की हत्या टांगी से काट कर कर दी गयी. वह सिरिस गांव के देवराज प्रजापति की पत्नी थी. वह सुबह दस बजे के करीब अपने घर […]
शक के आधार पर पुलिस ने एक को हिरासत में लिया
औरंगाबाद कार्यालय : बारुण थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव के बधार में 60 वर्षीय वृद्ध महिला कामेश्वरी देवी की हत्या टांगी से काट कर कर दी गयी. वह सिरिस गांव के देवराज प्रजापति की पत्नी थी. वह सुबह दस बजे के करीब अपने घर से घास काटने गयी थी. इसी क्रम में उसकी हत्या कर दी गयी. घटना की जानकारी लोगों को तब हुई, जब सिरिस गांव का ही एक युवक घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर घास काट रही अन्य महिलाओं के पास पहुंचा. उन्हें बताया कि एक महिला की किसी ने हत्या कर दी है. इसकी जानकारी होने पर काफी संख्या में लोग घटना स्थल पहुंचे. पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची. कामेश्वरी की टोकरी में बथुआ का साग था.
इससे पुलिस को शक है कि खेत मालिक ही हत्या का आरोपित होगा. पुलिस ने छानबीन में यह भी जानकारी हुई कि जिस व्यक्ति के खेत में बथुआ साग लगा है उसी ने चिल्लाते हुए घास काटनेवाली महिलाओं को घटना की जानकारी दी. इसको लेकर पुलिस ने पप्पू सिंह को हिरासत में लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि घटना घास व बथुआ का साग काटने को लेकर की गयी है. महिला के माथे पर धारदार हथियार से प्रहार किया गया है. प्रथम दृष्टया यह अभास होता है कि इसके ऊपर टांगी से प्रहार किया गया है.