”तन को कमजोर बना देता है नशा”
औरंगाबाद. 21 जनवरी को आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला के संबंध में लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल के प्रांगण में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें विद्यालय के बच्चे, शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित रहे और उन्हे इसका पूर्वाभ्यास कराया गया. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक धनंजय कुमार ने सरकार के इस कदम को […]
औरंगाबाद. 21 जनवरी को आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला के संबंध में लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल के प्रांगण में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें विद्यालय के बच्चे, शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित रहे और उन्हे इसका पूर्वाभ्यास कराया गया. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक धनंजय कुमार ने सरकार के इस कदम को सराहनीय बताया. उन्होंने कहा कि शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक तो है, ही साथ ही अनेक समस्याओं की जननी भी है. नशा सिर्फ आर्थिक तंगी नहीं लाता, बल्कि नशा तन व मन को भी कमजोर बना देता है, सामाजिक संतुलन को बिगाड़ देता है, समाज को खोखला कर देता है एवं बरबादी की कगार पर लाकर खड़ा कर देता है.