CISF डीजी ने की जवानों की हत्या की जांच, 4 साथियों पर जवान ने बरसाई थी गोलियां
औरंगाबाद नगर : सीआइएसएफ के डीजी ओपी सिंह व मगध के डीआइजी सौरभ कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बुधवार को एनपीजीसी स्थित सीआइएसएफ कैंप का दौरा किया. इस दौरान विगत 12 जनवरी को बिहार के औरंगाबाद के नवीनगर के नेशनल थर्मल पावर जेनेरेटिंग कॉरपोरेशन स्थित सीआइएसएफ कैंप में एक सीआइएसएफ जवान द्वारा की गयी […]
औरंगाबाद नगर : सीआइएसएफ के डीजी ओपी सिंह व मगध के डीआइजी सौरभ कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बुधवार को एनपीजीसी स्थित सीआइएसएफ कैंप का दौरा किया. इस दौरान विगत 12 जनवरी को बिहार के औरंगाबाद के नवीनगर के नेशनल थर्मल पावर जेनेरेटिंग कॉरपोरेशन स्थित सीआइएसएफ कैंप में एक सीआइएसएफ जवान द्वारा की गयी गोलीबारी में मारे गये चार जवानों के मामले की जांच की.
डीजी हेलीकॉप्टर से घटनास्थल पर पहुंचे और एक-एक पहलू की जांच की. घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए सीआइएसएफ जवानों से पूछताछ भी की. साथ ही, आरोपित बलवीर सिंह के एक सप्ताह के क्रियाकलापों की जानकारी ली. डीजी ने मौके पर मौजूद जवानों से कई सवाल किये और उनके जवाबों को नोट भी किया. इस दौरान उन्होंने घटना से जुड़े साक्ष्य एकत्र किये और रवाना हो गये.
इसके बाद डीआइजी सौरभ कुमार ने एसपी कार्यालय में एसपी डाॅ सत्यप्रकाश के साथ बैठक की. इसमें डीआइजी ने इस घटना को दुखद बताते हुए कहा कि घटना के वक्त के सारे साक्ष्यों को एकत्रित कर लिया गया है. अनुसंधानकर्ता को साक्ष्यों के आधार पर मजबूत डायरी लिखने का निर्देश दिया गया है, साथ ही, कहा गया है कि पर्याप्त साक्ष्य के साथ अंतिम चार्जशीट न्यायालय को कुछ ही दिनों के अंदर समर्पित करें. ताकि, स्पीडी ट्रायल चला कर शीघ्र ही सजा दिलायी जा सके. इसके लिए न्यायालय से भी गुजारिश की जायेगी.