”मानव शृंखला के समय अफवाह से बचें”

सभी बच्चों के घर पहुंचने तक कार्यस्थल से नहीं हटेंगे सेक्टर प्रभारी सतर्कता बरतने पर जोर दाउदनगर अनुमंडल : मानव शृंखला के समय अफवाह से बचें तथा सतर्कता बरतनी है. उक्त बातें लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी तेजनारायण राय ने अनुमंडल कार्यालय सभागार में पदाधिकारियों, प्रधानाध्यापक, कोआॅर्डिनेटर, बीआरपी व शिक्षकों के साथ बैठक में कहीं. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2017 8:34 AM

सभी बच्चों के घर पहुंचने तक कार्यस्थल से नहीं हटेंगे सेक्टर प्रभारी

सतर्कता बरतने पर जोर

दाउदनगर अनुमंडल : मानव शृंखला के समय अफवाह से बचें तथा सतर्कता बरतनी है. उक्त बातें लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी तेजनारायण राय ने अनुमंडल कार्यालय सभागार में पदाधिकारियों, प्रधानाध्यापक, कोआॅर्डिनेटर, बीआरपी व शिक्षकों के साथ बैठक में कहीं. उन्होंने कहा 21 जनवरी को मानव शृंखला आयोजित है. उस दिन सतर्क रहना जरूरी है. शृंखला समाप्त होने तक सावधानी बरतनी है. जब तक बच्चे अपने घर या स्कूल नहीं चले जायें, तब तक किसी भी सेक्टर प्रभारी को अपने निर्धारित स्थान से हटना नहीं है. अपने-अपने कंट्रोल रूम को खैरियत प्रतिवेदन देना है. बच्चों के साथ अभिभावकों को आने के लिए प्रेरित किया जाये.

अभिभावकों को आने पर उनसे विनम्रता से पेश आयें तथा बातें करें. मानव शृंखला में शामिल सभी बच्चों की देखरेख करनी है. आपके समक्ष कोई समस्या आती है, तो वरीय पदाधिकारी को सूचित करें. उनसे संपर्क कर उसका हल निकालें. शराबबंदी के समर्थन में यह शृंखला आयोजित है. इससे पूरे देश में आपकी पहचान बनेगी. इस अवसर पर बीडीओ अशोक प्रसाद के अलावे गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version