17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोपहर सवा 12 से बनेगी मानव शृंखला

373 किलोमीटर लंबी होगी जिले की मानव शृंखला औरंगाबाद नगर : 21 जनवरी को जिले में शराबबंदी के समर्थन में बननेवाली मानव शृंखला को ऐतिहासिक बनाने में जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारी जुटे हुए हैं. इसको लेकर जिलाधिकारी कंवल तनुज द्वारा एक आदेश मुख्य सचिव व प्रधान सचिव के निर्देश पर जारी किया है. डीएम […]

373 किलोमीटर लंबी होगी जिले की मानव शृंखला
औरंगाबाद नगर : 21 जनवरी को जिले में शराबबंदी के समर्थन में बननेवाली मानव शृंखला को ऐतिहासिक बनाने में जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारी जुटे हुए हैं. इसको लेकर जिलाधिकारी कंवल तनुज द्वारा एक आदेश मुख्य सचिव व प्रधान सचिव के निर्देश पर जारी किया है. डीएम में जारी आदेश में कहा है कि 21 जनवरी को दोपहर 12:15 बजे से एक बजे तक जिले में 373 किलोमीटर में मानव शृंखला बनायी जानी है, जिसका मुख्य रूट 62 किलोमीटर का है, जो बारुण से जसोइया मोड़ होते हुए ओबरा-दाउदनगर के रास्ते अरवल जिले के सीमा तक रहेगा.
इसके अलावे 311 किलोमीटर का सब रूट अलग-अलग प्रखंडों में रहेगा. इसके अतिरिक्त नवाचार प्रयोग के तहत दोपहर 12 बजे से एक बजे तक गेट स्कूल के खेल मैदान में स्कूली बच्चों द्वारा अपने-अपने ड्रेस में मानव शृंखला बना कर बिहार व भारत का नक्शा बनाते हुए नशामुक्त समाज निर्माण का संवाद दिया जायेगा. इस कार्यक्रम की एरियल वीडियोग्राफी ड्रोन कैमरा के माध्यम से की जायेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि जिले के सभी स्कूली बच्चों को निर्धारित ड्रेस में आने के लिए निर्देश देंगे, ताकि रंगों की एकरूपता बनी रहे.
इसमें वर्ग दो, तीन, चार के बच्चे शामिल रहेंगे. इसके लिए डीएवी को 400, महेश एकेडमी को 300, संत जेवियर स्कूल को 300, विवेकानंद आइडियल पब्लिक को 300 व होली क्रॉस एकेडमी के 150 बच्चों को गेट स्कूल में पहुंचाने का निर्देश दिया है. डीएम ने नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि 20 जनवरी को पूर्वाभ्यास के वक्त व 21 जनवरी को निर्धारित कार्यक्रम के समय शुद्ध पेयजल, उपलब्ध करायेंगे. वहीं, गेट स्कूल के मैदान में गिराये गये मिट्टी को समतलीकरण करने का निर्देश जिला योजना पदाधिकारी को दिया है.
इसके अलावे डीएम ने मानव शृंखला को लेकर जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक नियंत्रण कक्ष बनाये गये हैं, जिसमें जिलास्तरीय पदाधिकारी से लेकर प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. डीएम ने कहा है कि प्रत्येक घंटे खैरियत प्रतिवेदन दिया जायेगा. मानव शृंखला के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल प्रखंड विकास पदाधिकारी को सूचित करते हुए एंबुलेंस चिकित्सक की सुविधा उपलब्ध करायेंगे.
शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने निकाला जुलूस : औरंगाबाद शहर. 21 जनवरी को होने वाले मानव श्रृंखला को लेकर बुधवार को देव प्रखंड में शिक्षा विभाग के कर्मियों ने बाइक जुलूस के साथ मशाल जुलूस निकाली. बाइक जुलूस का नेतृत्व पंचायती राज पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद अग्रवाल ने किया,जबकि मशाल जुलूस का नेतृत्व प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार शक्तिधर ने की. जुलूस में साक्षरता अभियान के यशवंत सिंह,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुभाष साह सहित प्रखंड कार्यालय व शिक्षा विभाग के दर्जनों कर्मी मौजूद थे. बाइक जुलूस देव प्रखंड कार्यालय से गोदाम होते हुए पचौखर,बालूगंज,बेढ़ना,जीवा बिगहा होते प्रखंड मुख्यालय पहुंची.
साक्षरताकर्मियों ने मोटरसाइकिल जुलुस निकाल किया पूर्वाभ्यास : नवीनगर. मानव शृंखला की तैयारी को ले नवीनगर बीआरसी परिसर से साक्षरता कर्मियो द्वारा मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया. शहर से 9 किलोमीटर दूर झारखंड के सीमावर्ती स्थान टंडवा तक बाइक जुलूस निकला गया. बीडीओ पन्नालाल व शिक्षा पदाधिकारी अवध कुमार तिवारी द्वारा कराये जा रहे इस पूर्वाभ्यास में टोलासेवक, प्रेरक, जनप्रतिनिधि व आम जन शामिल हुए. शिक्षक संघ नेता धनंजय कुमार सिह कोऑडिनेटर अनिल कुमार, राजकुमार रजक सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें